India News (इंडिया न्यूज़), Kolkata-Imphal Flight Rate, कोलकाता: इम्फाल-कोलकाता रूट पर हवाई टिकटों के दाम लगभग 5-6 गुना तक बढ़ गए है। मणिपुर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और लोग कोलकाता और साथ ही अपने गृहनगर जाने के लिए इंफाल से पायलट ले रहे है। इस तनावपूर्ण स्थिति में हवाई टिकटों की एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। जो किराया कुछ दिनों पहले मामूली हुआ करता था अब कई गुना बढ़ गया है।
- कुछ दिन पहले तक 4 हजार तक था
- अब किराया बीस हजार तक हुआ
- जल्द हालात सुधरने की संभावना नहीं
इंफाल से कोलकाता जाने के लिए एयर इंडिया की उड़ान हर रोज सुबह के समय उपलब्ध है वही इंडिगो चार उड़ानें संचालित कर रही है। अगर 11 मई की फ्लाइट आप बुक करना चाहते है तो इंफाल से कोलकाता के लिए एयर इंडिया का किराया बिजनेस क्लास के लिए लगभग 17,000 रुपये और इकोनॉमी क्लास के लिए 14,000 रुपये है।
प्रति व्यक्ति 20000 हजार रूपए
वही अगर आप 10 मई को इंफाल से कोलकाता जाना चाहते है तो इंडिगो की सीधी उड़ान 11,000 रुपये है और कनेक्टेड फ्लाइट का प्रति व्यक्ति 20,000 रुपये तक का किराया है। एयरएशिया, फ्लाईबिग और एलायंस एयर ने आठ राहत उड़ानें निर्धारित कीं है। हांलाकि यह लोगों को निकालने के लिए केंद्र सरकार की पहल की हिस्सा है।
3 मई को हुई हिंसा
एयर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने मणिपुर में जारी हिंसा और जातीय संघर्ष के बीच फंसे लोगों की सुविधा के लिए शनिवार और रविवार को इंफाल से विशेष उड़ानें शुरू कीं। 3 मई को ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ मणिपुर (एटीएसयूएम) की एक रैली के बाद मणिपुर में हिंदू मेती और ईसाई कुकी के बीच हिंसा भड़क उठी। हिंसा ने पूरे राज्य को कई दिनों तक जकड़ रखा था, जिसके कारण केंद्र सरकार को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अर्धसैनिक बलों को तैनात करें।
यह भी पढ़े-
- गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं वसुंधरा राजे, मुख्यमंत्री पर जमकर बरसे पायलट, निकालेंगे जन संघर्ष यात्रा
- WhatsApp Web के इन यूजर्स को मिला ये खास फीचर, जल्द एंड्रॉइड में भी मिलेगा ये ऑप्शन