होम / Top News / सोनाली फोगाट मर्डर केस: सीबीआई जांच न होने पर कुलदीप बिश्नोई का बहिष्कार, खाप महापंचायत ने दिया अल्टीमेटम

सोनाली फोगाट मर्डर केस: सीबीआई जांच न होने पर कुलदीप बिश्नोई का बहिष्कार, खाप महापंचायत ने दिया अल्टीमेटम

BY: Naresh Kumar • LAST UPDATED : September 11, 2022, 6:06 pm IST
ADVERTISEMENT
सोनाली फोगाट मर्डर केस: सीबीआई जांच न होने पर कुलदीप बिश्नोई का बहिष्कार, खाप महापंचायत ने दिया अल्टीमेटम

Sonali Phogat Murder Case

इंडिया न्यूज, Chandigarh News। Sonali Phogat Murder Case : हरियाणा से बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट हत्याकांड में खाप महापंचायत ने सीबीआई की जांच को लेकर 23 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। खाप नेताओं ने रविवार को कहा कि सरकार यदि मामले की सीबीआई जांच नहीं करेगी तो वे सभी दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। हिसार स्थित जाट धर्मशाला में आयोजित सर्व जातीय सर्व खाप महापंचायत में यह निर्णय लिया गया।

170 में से 35 खापों से ही पहुंचे प्रतिनिधि

सभा में 35 खापों से ही प्रतिनिधि आ पाए थे, जबकि उत्तर भारत में कुल 170 खापें हैं। सोनाली की बेटी के साथ ही बीजेपी नेत्री के परिजनों को भी महापंचायत में सुरक्षा देने की भी मांग की गई। महापंचायत में कहा गया कि सोनाली हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपना पिता समान मानती थीं, इसलिए सोनाली को जल्द न्याय मिलना चाहिए।

गांवों में घुसने नहीं दिया जाए कुलदीप को

सोनाली की बेटी यशोधरा ने भी मंच पर खड़े होकर सोनाली फोगाट मामले में सीबीआई जांच करने की मांग रखी। सोनाली की बहन रुकेश ने भी कहा कि सीबीआई जांच के बाद ही दूध का दूध पानी का पानी होगा।

खाप नेताओं ने कहा कि उपचुनाव के दौरान कुलदीप बिश्नोई जहां पर भी वोट मांगने जाएगा, उस गांव में एक या दो दिन पहले जाकर पंचायत और खाप के लोगों से मिलकर मांग करेंगे कि गांव में कुलदीप को घुसने न दिया जाए। इसी के साथ लोगों से उन्हें वोट ने देने के लिए भी कहा जाएगा।

कुलदीप पर सोनाली के अंतिम संस्कार पर वोट मांगने का भी आरोप

खाप नेताओं का आरोप है कि कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली के अंतिम संस्कार के दौरान भी वोट मांगे थे जो पूरी तरह गलत था। खाप के नेता दलजीत पंघाल ने कहा कि महासभा कहीं पर भी कुलदीप के कार्यक्रम नहीं होने देंगे। बीजेपी नेता पवन खारिया ने कहा कि आरोप लगाने का कोई औचित्य नहीं है।

महापंचायत में राजनीतिक भाषण बाजी न देने की हिदायत

कुलदीप बिश्नोई और उसके परिवार का इस हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है। परिवार स्वयं सोनाली फोगाट का समर्थक है। मुख्यमंत्री अगर मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे देते तो आज इस महापंचायत की जरूरत नहीं होती। इसके बाद खाप आयोजकों ने महापंचायत में राजनीतिक भाषण बाजी और किसी नेता पर आरोप न लगाने की हिदायतें दी।

महापंचायत में 15 सदस्यीय कमेटी गठित

सर्व जातीय सर्व खाप महापंचायत में 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। यही कमेटी मामले का नेतृत्व करेगी और एसपी से भी मुलाकात करेगी। खाप नेताओं ने कहा कि इस मामले में पुलिस का रुख देखा जाएगा कि आखिर वो क्या चाहते हैं। सहयोग नहीं मिलने पर फिर से पंचायत की जाएगी।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाले द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन

ये भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से पहले बड़ा बदलाव, नामांकन कर्ताओं को मिलेगी सभी डेलिगेट्स की सूची

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT