India News (इंडिया न्यूज़), Ladakh: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में आज शनिवार शाम को भारतीय सेना का वाहन हादसे का शिकार हो गया है। लेह के पास क्यारी गांव में सेना का वाहन खाई में गिर गया। जिसके बाद इस हादसे में सेना के नौ जवानों की मौत की मौत हो गई है और एक जवान घायल बताया जा रहा है। मृतकों में जवानों में से एक जेसीओ (जूनियर कमीशन अफसर) भी शामिल है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि, क्यारी गांव से सात किलोमीटर पहले सेना की गाड़ी का दुर्घटना हो गया है और यह खाई में जा गिरी। जिसके बाद इस हादसे में आठ जवानों और एक जेसीओ की मौके पर मौत हो गई है। इस हादसे में एक जवान घायल भी हो गया है। जिसे इलाज के लिए भेज दिया गया है। सेना का यह हादसा तब हुआ जब सेना गश्ती दल कारू से क्यारी की तरफ जा रही थी। घटना के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि, भारतीय सेना के दस्ते में तीन वाहन थे। लेकिन हादसे का शिकार सेना का ट्रक हुआ है। दस्ते में तीन अफसर, दो जेसीओ और 34 जवान शामिल थे। तीन गाड़ियों के इस दस्ते में एक जिप्सी, एक ट्रक और एक एंबुलेंस थी। लद्दाख के जिस इलाके में ये हादसा हुआ है, वो सुदूर इलाका है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में हुए हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि, लेह के पास हुई दुर्घटना में सेना के जवानों के मौत से दुखी हूं। हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
जानकारी के लिए बता दें कि, भारत और चीन के सैनिकों के बीच जून 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा है। वही चीन की तरफ से भी सीमा पर सैनिकों की तैनाती को बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद भारत ने भी अपने सीमा पर न सिर्फ सैनिकों संख्या को बढ़ाया है, बल्कि यहां प्रमुख हथियारों की तैनाती भी कर दी है।
ये भी पढ़े- New Corona Virus: इस देश में मिला कोरोना का नया वेरिएंट, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.