होम / Ladakh incident: लद्दाख में सेना के वाहन हादसे में पीएम समेत देश के इन बड़े नेताओं ने जताया दुख, जानें हादसे पर क्या कुछ कहा?

Ladakh incident: लद्दाख में सेना के वाहन हादसे में पीएम समेत देश के इन बड़े नेताओं ने जताया दुख, जानें हादसे पर क्या कुछ कहा?

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : August 20, 2023, 1:22 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Ladakh incident: लद्दाख के लेह जिले में शनिवार के शाम को सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। जिसमें सेना के नौ सैनिक की मृत्यु हो गई और एक जावान घायल हो गए। जिसके बाद प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री और गृहमंत्री समेत देश तमाम  लोगों ने दुख इसपर दुख जताया है। गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर शोक जताते हुए शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त किया। कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ है।

पीएम मोदी ने जवानों की मौत पर शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि, लेह के पास हुई दुर्घटना से दुख हुआ जिसमें हमने भारतीय सेना के जवानों को खो दिया है। राष्ट्र के प्रति उनकी बहुमूल्य सेवा को हमेशा याद किया जाएगा। पीएम मोदी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। साथ ही हादसे में घायल हुए जवानों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की।

घायल के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: गृहमंत्री शाह 

गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, लद्दाख में हुए सड़क दुर्घटना की खबर से बहुत दुखी हूं। इस हादसे में हमने अपने बहादुर जवानों को खो दिया। दुख की इस घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। मेरी शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं। घायल के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

राजनाथ सिंह ने जताया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह हादसे पर दुख प्रकट किया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं। हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

राहुल गांधी ने भी हादसे पर जताया शोक 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख में हुए हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि लद्दाख में सेना की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हमारे कई जवानों के बलिदान का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जवानों के शोकाकुल परिवारजनों के मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT