होम / Top News / Land For Job Scam: मामले में ईडी ने किया लालू यादव की बेटी रागिनी यादव से पूछताछ

Land For Job Scam: मामले में ईडी ने किया लालू यादव की बेटी रागिनी यादव से पूछताछ

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : April 12, 2023, 8:37 pm IST
ADVERTISEMENT
Land For Job Scam: मामले में ईडी ने किया लालू यादव की बेटी रागिनी यादव से पूछताछ

इंडिया न्यूज़ : बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें,नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में लालू के बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती से ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है। अब खबर सामने आ रही है कि ईडी ने लालू यादव की एक और बेटी को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।

ED ने किया रागिनी यादव से पूछताछ

सामने आई जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी रागिनी यादव का रेलवे घोटाले में कथित जमीन के बदले नौकरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बयान दर्ज किया। सूत्रों के मुताबिक रागिनी यादव बुधवार को पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश हुईं। जहां एजेंसी द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया।

नौकरी के बदले जमीन घोटाला क्या है? 

रेल भर्ती से जुड़े एक और घोटाले का आरोप यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहे पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला पर भी लगा है।

मामले में भी सीबीआई ने विजय सिंगला समेत 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में विजय सिंगला पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है।

2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ। नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए।

सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोप है कि जो जमीनें ली गईं वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं।

Tags:

Bihar NewsBihar news hindi newsBihar politicsCBI newsED NewsLalu Prasad YadavLand for job scampatna-city-crimeTejashwi Yadav

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT