India News (इंडिया न्यूज़), Lawrence Bishnoi, अहमदाबाद: माफिया अतीक अहमद के बाद अब लॉरेंस बिश्नोई का नया पता साबरमती जेल हो गया है। गुजरात के कच्छ जिले की नलिया कोर्ट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पेश किया गया। स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के बाद गुजरात एटीएस ने गैंगस्टर की और रिमांड नहीं मांगी तो कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अहमदाबाद की साबरमती जेल भेजने का निर्देश दिया। यूपी का माफिया अतीक अहमद भी अपनी हत्या से पहले इसी साबरमती जेल में बंद था।

  • अतीक अहमद भी इसी जेल में बंद था
  • ड्रग्स केस में पूछताछ की एटीएस ने
  • बिश्नोई पर 50 के करीब मामले दर्ज

पिछले साल भारतीय तटरक्षक बल ने एक नौका पकड़ी थी। नाव में पाकिस्तान से करोड़ों की हेराइन भारत भेजी गई थी। इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया था। गुजरात एटीएस इसी मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली के तिहाड़ जेल से लॉरेंस को पाटियाला हाउस कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर लाई थी। इसके बाद नलिया कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई की पेशी हुई थी। इसमें गुजरात एटीएस को 14 दिन की रिमांड मिली थी। रिमांड खत्म होने के बाद लॉरेंस बिश्नोई का नया पता साबरमती जेल होगी। जेल सूत्रों के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा। जेल में उसकी सुरक्षा के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

दो लोगों की हुई गिरफ्तारी

200 करोड़ के हेरोइन के मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। इसमें सामने आया था कि लॉरेंस की इशारे पर ही गुजरात के समुद्री तट पर नौका डिलीवरी के लिए आई थी। लॉरेंस ने पंजाब की जेल से कॉल की थी। इन्हीं इनपुट पर गुजरात एटीएस को लॉरेंस से सवाल करने थे। सूत्रों की मानें तो गुजरात एटीएस को पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। अब देखना है यह कि एटीएस इस मामले में अपनी जांच को कैसे आगे बढ़ाती है। लॉरेंस बिश्नोई पर अभी 50 के करीब केस दर्ज हैं। लॉरेंस बिश्नोई ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मारने की धमकी देकर सनसनी फैला दी थी।

नेटवर्क तोड़ना चाहती है ATS

गुजरात एटीएस 200 करोड़ की हेराोइन बरामदगी केस में जरिए ड्रग के नेटवर्क को ध्वस्त करना चाहती है। गुजरात में पिछले सालों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बड़ी मात्रा में ड्रग आने के मामले सामने आए हैं। एटीएस गुजरात में ड्रग्स तस्करी पर लगाम कसना चाहती है। राष्ट्री सुरक्षा एजेंसी (NIA) भी लॉरेंस के साथ उसके गैंग से जुड़े लोगों पर एक्शन ले रही है।

यह भी पढ़े-