संबंधित खबरें
UP News: अखिलेश यादव ने खेला बड़ा दाव, घर-घर पहुंचा PDA का पर्चा, अंबेडकर विवाद में नया मोड़
Kuno National Park: कुनो नेशनल पार्क से फिर फरार हुआ चीता, वीडियो आया सामने, लोगों में दहशत का माहौल
Pali News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में हुआ बड़ा हादसा, कई पुलिसकर्मी हुए घायल
MP Crime News: पत्नी और उसके रेप आरोपी से परेशान युवक ने दी जान, वीडियो ने खोला चौकानें वाला राज
Sultanpur Rape Case: घर में भी सुरक्षित नहीं बेटियां? 12वीं की छात्रा के साथ बलात्कार, मामला जान दहल जाएगा दिल
Chhattisgarh News: 12 साल के छात्र का कमाल देख उड़ जाएंगे होश, बंध आंखों से पढ़ता है किताब
इंडिया न्यूज़: (Nepotism) बॉलीवुड का नाम हमेशा से ही नेपोटिज्म के चक्कर में खराब रहा है। कहा जाता है कि बॉलीवुड सितारों के बच्चे ही आगे जाकर एक बड़ा सितारा बन पाते हैं या फिर जिनका बॉलीवुड में गॉडफादर नहीं होता वह हमेशा संघर्ष में ही रह जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ बॉलीवुड में ही नेपोटिज्म को देखा जाता है। साउथ सिनमां में भी नेपोटिज्म को देखा गया है पर वह इसकी बात नहीं की जाती लेकिन साउथ इंडस्ट्री को थोड़ा करीब से जाना जाए तो पता चलेगा कि वहां पर कई ऐसे परिवार है। जिनका आज तक दबदबा चल रहा है। जिसमें कई साउथ सुपर स्टार के परिवार भी शामिल है। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको साउथ इंडस्ट्री के उन परिवारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपना सिक्का साउथ इंडस्ट्री में जमा कर रखा हैं।
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी में आते हैं। उनके दादा अल्लू रामलिंगैया साउथ इंडस्ट्री का बहुत पॉपुलर चेहरा थे। वही तेलुगु सिनमां में उनका काफी नाम था। इसके साथ ही बता दे 1990 में उन्हें पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा गया था। वही अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद भी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। इसके साथ ही अल्लू अर्जुन की तरह उनके भाई अल्लू सीरीश भी फिल्मी जगत में काफी नाम कमा रहे हैं।
साउथ इंडस्ट्री की हाईएस्ट पैड एक्टर राम चरण कि स्टारडम के बारे में तो हर कोई जानता है। वही बता दें कि राम चरण साउथ सिनेमा के बड़ी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनकी मां अल्लू सुरेखा अल्लू रामलिंगैया की बेटी है। वह इनके पिता चिरंजीवी को भी किसी पहचान की जरूरत नहीं है। पिता के अलावा उनके दोनों भाई पवन कल्याण और नागेंद्र बाबू भी साउथ इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। इसके अलावा राम चरण अल्लू अर्जुन की कसन भी लगते हैं।
हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा तक अपना सिक्का जमाने वाले रजनीकांत को हर कोई जानता है। एक्टर को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर हजारों की मात्रा में लोग आया करते थे। एक तरफ जहां रजनीकांत अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों करोड़ों लोगों का दिल जीत चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटी ऐश्वर्या और सुनंदा साउथ इंडस्ट्री में डायरेक्टर की भूमिका निभा रही हैं। वहीं रजनीकांत के दामाद धनुष भी साउथ इंडस्ट्री का एक फेमस चेहरा हैं।
प्रोड्यूसर दग्गुबती रामानायडू ने 1964 में सुरेश प्रोडक्शन की नींव रखी थी। दग्गुबती के तीन बच्चे हैं। पहले दग्गुबती वेंकटेश, दूसरे दग्गुबती बाबू और तीसरी लक्ष्मी दग्गुबती है। वही दग्गुबती परिवार में जन्मे दग्गुबाती वेंकटेश साउथ इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। वही राणा दग्गुबाती भी साउथ इंडस्ट्री में काफी जाने जाते हैं।
अक्किनेनी फैमिली का नाम साउथ इंडस्ट्री में काफी चलता है। अक्किनेनी नागेश्वर राय साउथ के साथ हिंदी सिनेमा में भी जाने जाते हैं। उनकी ही तरह उनके बेटे अक्किनेनी नागार्जुन ने भी साउथ सिनेमा में खूब नाम कमाया है। वही नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य अखिल अक्कीनेनी भी फिल्मों में कदम रख कमाल कर हैं।
कमल हासन एक जाने-माने अभिनेता है। वह कई सालों से एक्टिंग की दुनिया में राज कर रहे हैं। उनकी दो बेटियां श्रुति हासन और अक्षरा हासन भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना नाम कमा रही है। श्रुति हासन ने हिंदी सिनेमा के साथ साउथ इंडस्ट्री पर भी काबू किया है। वही उनकी बहन अक्षरा साउथ इंडस्ट्री में अपना पैर जमा रहे हैं।
ये भी पढे़: आलिया और रणबीर ने कैसे बिताई अपनी पहली सालगिरह, नए घर को देखने पहुंचे कपल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.