होम / Top News / USA में बना Little India, 10 साल में भारतीयों की आबादी हुई दोगुनी

USA में बना Little India, 10 साल में भारतीयों की आबादी हुई दोगुनी

BY: Deepika Gupta • LAST UPDATED : June 12, 2023, 3:22 am IST
ADVERTISEMENT
USA में बना Little India, 10 साल में भारतीयों की आबादी हुई दोगुनी

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Hinduism in USA: अमेरिका का दक्षिणी राज्य टेक्सास नया लिटिल इंडिया बनकर उभर रहा है। अमेरिका के उत्तर और पूर्वी राज्यों जैसे न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन, बोस्टन और शिकागो से भारतीयों ने टेक्सास में संभावनाओं को तलाशना शुरू किया। महज 10 साल में ही भारतीयों की आबादी यहां दोगुनी हो गई। 2010 में यहां पर 2.30 लाख भारतीय थे, जो कि 2020 में बढ़कर लगभग 4.50 लाख हो गए हैं। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टेक्सास के कुल बिजनेस के 20% हिस्से पर भारतवंशी काबिज हो गए हैं। टेक्सास में टेक्नोलॉजी, स्कूल, फाइनेंस, संस्कृति और यहां तक कि राजनीति में भी भारतीयों का दबदबा बढ़ा है।

योग और ध्यान की लोकप्रियता बढ़ी

अमेरिका की कई बड़ी कंपनियों में भी हिंदू शीर्ष पदों पर हैं, इसके अलावा, हाल के सालों में वहां योग और ध्यान की लोकप्रियता भी काफी बढ़ी है। अब लगभग 3.6 करोड़ अमेरिकी योग करते हैं और 1.8 करोड़ लोग ध्यान लगाते हैं। टेक्सास के महेंद्र जुनेजा कहते हैं कि आने वाले समय में भारतवंशी वहां के हर क्षेत्र में अपनी उपस्थति को और मजबूत करेंगे।

भारतीयों की राजनीति में भी अहम भूमिका

कभी ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ माने जाना वाला टेक्सास राज्य में अब डेमोक्रटिक पार्टी मजबूत हो रही है। इसका बड़ा कारण यहां भारतीयों की आबादी का बढ़ना है। ह्यूस्टन में डेमोक्रेटिक प्रेस्टन कुलकर्णी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। अगले साल हाेने वाले राष्ट्रपति चुनाव में टेक्सास की अहम भूमिका रहने वाली है। यहां के 40 इलेक्टोरल वोटों में अभी रिपब्लिकन और डेमोक्रेट का वोट शेयर 50:49 है। टेक्सास के महेंद्र जुनेजा का कहना है कि आने वाले समय में भारतवंशी यहां के हर क्षेत्र में अपनी उपस्थति काे और मजबूत करेंगे।

Tags:

International NewsLatest Updatenews hindiUSAusa newsViral News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT