India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: साल के अंत में होने वाली पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है। इसी क्रम में आज (रविवार) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कई गंभीर आरोप लगाया है। जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसका पलटवार किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की सभी एजेंसियां, संस्थान, सेना और विभाग अब पीएम मोदी के आधिकारिक तौर पर ‘प्रचारक’ बन गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि ”जब उनके (मोदी सरकार) खिलाफ देश में एक माहौल बन रहा है तब उन्होंने एक आदेश निकाला है कि अफसर अब उनकी सरकार के प्रचार के लिए ‘रथ प्रभारी’ बनेंगे। अब वो सरकारी काम-काज छोड़कर सरकार की रथ यात्रा निकालेंगे। इससे पहले फौजियों को भी आदेश दे दिया गया कि जब वो छुट्टी पर घर जाएं तो सरकारी योजनाओं का प्रचार करें…” जिसका जवाब बीजेपी अध्यक्ष ने भी सोशल मीडिया पर दिया है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने X हैंडल (ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा कि ” शायद कांग्रेस पार्टी के लिए यह एक अलग अवधारणा है। लेकिन सार्वजनिक सेवा प्रदान करना सरकार का कर्तव्य है।” अगर मोदी सरकार सभी योजनाओं की परिपूर्णता सुनिश्चित करना चाहती है और सभी लाभार्थियों तक पहुंचना सुनिश्चित करना चाहती है तो गरीबों के हित को ध्यान में रखने वाले किसी भी व्यक्ति को समस्या नहीं हो सकती है।”
साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की रुचि केवल गरीबों को गरीबी में रखने में है। इसलिए वह सैचुरेशन ड्राइव (परिपूर्णता अभियान) का विरोध कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि ”यह देखकर हैरानी होती है कि कांग्रेस को योजनाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर तक पहुंचने वाले पब्लिक सर्वेंट्स से दिक्कत है। अगर यह शासन का मूल सिद्धांत नहीं है तो क्या है?”
Also Read:
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…