India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा 2024 का चुनाव नज़दीक है। ऐसे में सियासी समीकरण को साधने के लिए आज़माइश तेज़ हो गई है। एक तरफ जाति का कार्ड खेला जा चुका है। तो दूसरी तरफ सनातन के रास्ते हिंदुत्व भी बड़ा मुद्दा बनने जा रहा है। यानी एक तरफ जातियों में वोट बैंक को बांटने के लिए वोट बटोरने की कोशिश, तो वहीं दूसरी तरफ हिंदुत्व के ज़रिए जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
आदिकैलाश की साधना (Lok Sabha Election 2024)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुत्व को लेकर के हमेशा से ही काफी मुखर रहे हैं। भले वो अयोध्या में रामजन्भूमि पूजन पर उनका जाना या अपने संसदीय क्षेत्र काशी को उसकी वो पहचान दिलाना, जिसकी वो हकदार रही है। केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन से लेकर पिथौरागढ़ में आदिकैलाश के दर्शन और पूजन में पीएम लीन नज़र आए। हिंदुत्व के मुद्दे पर इंडिया न्यूज़ ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे, फैसला आपके में एक सर्वे कराया है। सर्वे में लोगों से 4 सवाल पूछे गए। सवालों और उनके जवाबों को आप यहां तस्वीरों में देख सकते हैं।
- सवाल- प्रधानमंत्री मोदी ने आदि कैलाश के दर्शन किए, शिव पार्वती की, पूजा की इस पर आपकी राय
- जबाव-
- सवाल- क्या विधानसभा चुनावों में मोदी की हिन्दुत्व वाली छवि का फ़ायदा बीजेपी को होगा?
- जबाव-
- सवाल- चुनावी मौसम में मंदिर की दौड़ सभी लगाते हैं लेकिन हिन्दू वोटरों से किसका कनेक्ट सबसे ज़्यादा है?
- जबाव-
- सवाल- पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में निर्णायक मुद्दा क्या रहने वाला है?
- जबाव-
आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए। साथ ही अपनी राय हमें ई-मेल (arushi.sri136@gmail.com) पर भेजिए।
Also Read:
- MP Mandla Constituency: मंडला सीट पर बीजेपी-कांग्रेस को चुनौती देती है ये पार्टी, समझे पूरा समीकरण
- MP Assembly Election 2023 : पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने दो…
- Israel-Hamas war: चीन में इजरायली राजनयिक पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती