खेल डेस्क/नई दिल्ली (LSG vs SRH Live: Hyderabad’s first wicket fell in the form of Mayank Agarwal): लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 121 रन ही बना सकी। आपको बता दें की एसआरएच के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। प्वाइंट टेबल पर इस वक्त तक एलएसजी 5वें तो वहीं एसआरएच आखिरी यानी 10वें पायदान पर है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने आज काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। एलएसजी के गेंदबाजों ने आज एसआरएच के बल्लेबाजों को क्रीज पर ज्यादा समय बीताने ही नहीं दिया। एक के एक विकेट गिरने की वजह से एसआरएच मैच में कभी वापसी कर ही नहीं सकी। एसआरएच की ओर से सबसे ज्यादा 34 रन राहुल त्रिपाठी ने बनाए। त्रिपाठी ने 41 गेंदों में 4 चौको की मदद से ये रन बनाए हैं।
हैदराबाद का पहला विकेट मयंक अग्रवाल के रुप में गिरा।
मयंक ने महज 8 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने एसआरएच की पारी को संभालते हुए टीम का स्कोर 50 तक पहुंचाया।
50 के स्कोर पर एसआरएच ने अपने ओपनर अनमोलप्रीत सिंह को 31 के स्कोर पर खोया। इसके अगले ही गेंद पर कप्तान एडेन मार्करम को 0 के स्कोर पर कृणाल पंड्या ने चलता किया। 50 पर 3 विकेट खोने के बाद मानो हैदराबाद ने लड़ना ही छोड़ दिया और निरंतर अंतराल पर विकटें गिरती चली गईं।
फ्लू की वजह से आज लखनऊ के प्लेइंग 11 में मार्क वुड नजर नहीं आए। हालांकि लखनऊ के बाकी के गेंदबाजों नें वुड की कमी नहीं खलने दी। एलएसजी की ओर से सबसे ज्यादा विकेट कृणाल पंड्या ने लिया। कृणाल ने अनमोलप्रीत सिंह (31), एडेन मार्करम (0) और मयंक अग्रवाल (8) को आउट किया। इसके अलावा अमित मिश्रा को दो विकेट और यश ठाकुर और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें :- IPL 2023: जियो सिनेमा पर हैरान करने वाले व्यूअरशिप आकंडे, तीन दिनों में मिले 147 करोड़ व्यूज
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन…
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…