खेल डेस्क/नई दिल्ली (LSG vs SRH Preview: At this point on the point table, LSG is 5th while SRH is at the last position): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज होगा सुपर शुक्रवार, लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच आज शाम 7:30 बजे शुरू होगा मुकाबला। लखनऊ ने अभी तक दो मैच खेले है जिसमें से एक में जीत और एक में हार मिली थी वहीं दूसरी ओर एसआरएच ने अपना पहला मैच राजस्थान के खिलाफ बुरी तरह हारी थी। प्वाइंट टेबल पर इस वक्त तक एलएसजी 5वें तो वहीं एसआरएच आखिरी यानी 10वें पायदान पर है।
एलएसजी ने टूर्नामेंट की शुरुआत अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली के खिलाफ जीत कर शुरू की थी। एलएसजी ने दिल्ली को 50 रन से मात देकर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। लेकिन अपने दूसरे मैच में चैन्नई के खिलाफ एलएसजी को हार का सामना करना पड़ा था।
आज एक बार फिर से एलएसजी अपने होम ग्राउंड पर उतरी है जिसका वह पूरा फायदा उठाना चाहेगी और आज का मैच जीतकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज कर जीत की पटरी पर दोबारा वापस लौटना चाहेगी।
प्वाइंट टेबल के आखिरी पायदान पर मौजूद एसआरएच आज के मैच में जीत कर प्वाइंट टेबल पर उपर आने की कोशिश करेगी। एसआरएच को राजस्थान के हाथों मिली बुरी हार के बाद टीम का मनोबल निश्चित तौर पर टूटा होगा, जिसके बाद अब कप्तान भुवनेश्वर कुमार अब इस मैच को जीतकर टीम में एक नया जोश भरने को देखेंगें। पहले मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को 204 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में हैदराबाद 20 ओवरों में सिर्फ 131 रन ही बना सकी थी।
ये भी पढ़ें :- चोट के कारण श्रेयस अय्यर हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से बाहर, मिल सकती है इस खिलाड़ी को जगह
What is Parathyroid: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने हाल ही में…
Woman Stealing Milk in Burqa: सुपरमार्केट और शॉपिंग मॉल हो या कोई दुकान इन सभी…
इंटरव्यू के दौरान मेहविश हयात से पूछा गया कि उन्हें किस तरह का साथी चाहिए।…
India News (इंडिया न्यूज), Vaikuntha Chaturdashi: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में वैंकुंठ चतुर्दशी की…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने टोंक…
Indian Navy Recruitment 2024: भारतीय नौसेना ने 10+2 बी.टेक एंट्री परमानेंट कमीशन जुलाई 2025 बैच…