लखनऊ (This mall runs only for three months in a year December, January and February) : कपड़े, जूते आदि लेने वालों का भी उचित रिकॉर्ड रखा जाता है ताकि कोई भी इस मॉल का अनुचित लाभ न उठा सके। अतीत में, कुछ लोग यहां से कपड़े लेकर गए थे और उन्हें बाजार में बेच दिया था।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ का ‘अनोखा मॉल’, जितना अलग इस मॉल का नाम है, उतना ही अलग इस मॉल की खासियत है। आप लोग अक्सर किसी न किसी शॉपिंग मॉल में जा कर पैसे देकर खरीदी करते होंगे लेकिन लखनऊ के रहीमनगर इलाके में स्थित यह अनोखा मॉल देश का एक मात्र ऐसा मॉल है जहां जरूरतमंद फ्री में शॉपिंग करते है। इस मॉल में कहीं प्राइस टैग नहीं है और ना सिर्फ कपड़े, इस मॉल में आप जरूरत का कोई भी सामान फ्री में ले सकते हैं।
इस मॉल में जो भी सामान होता है वह नया नहीं होता, हर सामान किसी न किसी व्यक्ति ने दान किया होता है। जरूरत मंद लोग जैसे रिक्शा चालकों, मजदूरों, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों और समाज के अन्य वंचित वर्गों के लोग यहां आ कर सिर्दी से बचाने वाले ऊनी कपड़े फ्री में ले सकते है। गौर करने वाली बात यह है कि यह मॉल साल में सिर्फ तीन महीने दिसंबर, जनवरी और फरवरी ही चलता है और यह मॉल पिछले पांच सालों से चल रहा है। पिछले साल 3 से 4 हजार जरूरतमंदो ने इस मॉल से कपड़े लिए थे।
अनोखा मॉल को चलाने वाले डॉ. अहमद रजा खान ने बताया, “अन्य स्थानों और अवसरों पर, जहां जरूरतमंदों को ऊनी कपड़े वितरित किए जाते हैं और जहां लोग आमतौर पर उन्हें स्वीकार करने में संकोच करते हैं। इसके विपरीत, अनोखा मॉल में ऊनी कपड़े लेने की चाह रखने वाला व्यक्ति ऐसे प्रवेश कर सकता है, जैसे वह किसी शॉपिंग मॉल में खरीदारी करने जा रहा हो और अपनी पसंद के कपड़ों, जूतों आदि को नापकर ले सकता है।”
रजा खान के मुताबिक, अनोखा मॉल में दानदाताओं के साथ-साथ कपड़े, जूते आदि लेने वालों का भी उचित रिकॉर्ड रखा जाता है। उन्होंने कहा, “ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि कोई भी जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले इस मॉल का अनुचित लाभ न उठा सके। अतीत में, कुछ लोग यहां से कपड़े लेकर गए थे और उन्हें बाजार में बेच दिया था।” खान के अनुसार, अनोखा मॉल में गरीबों के लिए कपड़े, सैंडल, सूटकेस, स्कूल यूनिफॉर्म, कंबल और रजाई भी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि मॉल में दान देने वालों में ज्यादातर डॉक्टर शामिल हैं।
India News(इंडिया न्यूज) Sambhal violence: यूपी के संभल हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों को बड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Assembly session: बिहार विधानसभा के सत्र के पहले दिन जदयू नेता…
‘मेरे घर में मेरी पत्नी और...’, Abhishek Bachchan ने आराध्या के लिए Aishwarya Rai को…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Dhirendra Shastri Yatra: मध्य प्रदेश में चल रही बाबा बागेश्वर की…
Doctor Accused of Rape: नॉर्वे से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक…