India News (इंडिया न्यूज़), Mahadev App case: मुकेश अंबानी के परिवार में हुई रॉयल शादी के बारे में आपने जरुर सुना होगा। लेकिन ऑनलाइन सट्टा खेलाने वाले एक ऐप के अंजान प्रमोटर की शादी में हुए खर्च सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। बता दें कि महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकार ने कुछ दिनों पहले दुबई में शादी की थी। जिसमें लगभग 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इस शादी में कई सिलेब्रिटीज को इनवाइट किया गया और इन सब चीजों में जो खर्च हुए वो सब बिल्कुल कैश में हुआ। अब इस मामले में ईडी ने खुलासे करने शुरु कर दिए हैं। अब तक महादेव ऐप से जुड़े 39 ठिकानों पर छापे मारकर 417 करोड़ रुपये के शेयर और दूसरे एसेट्स बरामद किए हैं।
बता दें कि बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकार छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। ईडी द्वारा किए जा रहे जांच में पता चला कि सट्टेबाजी से हुई कमाई का बड़ा हिस्सा एफपीआई रूट से भारतीय शेयर मार्केट में निवेश कर रखा है। इस पूरे सिस्टम को सौरभ चंद्राकार और उसका पार्टनर रवि उप्पल मिलकर चलाता है। इस साल सौरभ चंद्राकार ने रॉयल शादी की है। इस शादी की तैयारी करने वाले वेडिंग प्लानर को सौरभ चंद्राकार ने 120 करोड़ रुपये दिए थे। वहीं ख़बर यह भी है कि इस शादी में नागपुर से रिश्तेदारों को लाने के लिए प्राइवेट जेट का उपयोग किया गया था। साथ हीं परफॉर्म करने के लिए बॉलीवुड सिलेब्रिटीज को भी बुलाया गया था। जिसका सारा पेमेंट कैश के जरिए किया गया है।
अब ईडी इस मामले की जांच में जुटी है। जिसमें पता चला है कि 112 करोड़ रुपये योगेश बापट की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को दिए गए थें। वहीं होटल बुकिंग के लिए 42 करोड़ रुपये दिया गया था। अब पुलिस महादेव ऐप बेटिंग सिंडिकेट के 39 ठिकानों पर छापेमारी की है। जिसमें रायपुर, भोपाल, कोलकाता और मुंबई भी शामिल है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दो ओएसडी और एक राजनीतिक सलाहकार पर भी जांच जारी है। ईडी का कहना है कि इस पूरे प्लान का मास्टरमाइंड्स दुबई में बैठा है।
जिसके लिए एएसआई रैंक का अधिकारी नेटवर्किंग का काम करता है। मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल की ही कंपनी रैपिड ट्रैवल्स ने चंद्राकर के रिश्तेदारों और सिलेब्रिटीज को दुबई भेजने के लिए टिकट की व्यवस्था की थी। जिसका सारा लेनदेन कैश के माध्यम से किया गया। ईडी से मिली जानकारी के मुताबिक 236 करोड़ रुपये की एसेट्स को पीएमएलए के तहत फ्रीज कर दिया गया है। साथ ही केडिया की डीमैट होल्डिंग्स में 160 करोड़ रुपये की एसेट भी फ्रीज कर दी गई है।
Also Read:
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…