India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Congress Meeting: Maharashtra Congress Meeting: महाराष्ट्र में विपक्षी दलों की मुश्किलें जैसे थम ही नहीं रहीं हैं।शिवसेना के बाद एनसीपी में हुई फूट से माहौल बिगड़ा हुआ है। अब कांग्रेस अकेली ऐसी पार्टी बची है, जिसके विधायक फिलहाल एकजुट बने हुए हैं। ऐसे में पार्टी के सर पे बगावत का डर बना हुआ है। इसी को लेकर दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई गई, जिसमें महाराष्ट्र के तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की मौजूदगी में तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने किया ट्वीट

इसी कड़ी में दिल्ली में हुई बैठक को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट करते हुए लिखा की भाजपा ने अपनी ‘वॉशिंग मशीन’ का इस्तेमाल कर, महाराष्ट्र के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी इस राजनैतिक जालसाजी का बराबर जवाब देगी महाराष्ट्र की जनता भाजपा द्वारा किए जनादेश पर लगातार हमलों का कड़ा राजनैतिक उत्तर देगी। हमारे नेता और कार्यकर्ता, महाराष्ट्र की जनता को उनको अपनी सरकार वापस दिलाएंगे। हम महाराष्ट्र की जनता के मन में अपनी जगह हमेशा से बनाए हुए हैं महाराष्ट्र और कांग्रेस के गौरवशाली रिश्ते को हम और मजबूत करेंगे।

महाराष्ट्र में पार्टी होगी मजबूत- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस बैठक के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हम लोगों की आवाज को उठाने का काम करेंगे उन्होंने लिखा की आज माननीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक हुई। महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी का गढ़ है और हमारा ध्यान वहां कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने और लोगों की आवाज उठाने पर है. हम सब मिलकर ये सुनिश्चित करेंगे कि इस जनविरोधी सरकार की हार हो।

ये भी पढ़ें- West Bengal Panchayat Election: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ममता सरकार पर बोला हमला, बंगाल में वोट नहीं देने पर हुए मर्डर…