ADVERTISEMENT
होम / Top News / Maharashtra: उद्धव गुट ने चुनाव आयोग पर लगाया पक्षपात करने का आरोप,पार्टी और चुनाव चिह्न को लेकर आयोग के फैसले को बताया पूर्वाग्रह

Maharashtra: उद्धव गुट ने चुनाव आयोग पर लगाया पक्षपात करने का आरोप,पार्टी और चुनाव चिह्न को लेकर आयोग के फैसले को बताया पूर्वाग्रह

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : October 13, 2022, 5:59 pm IST
ADVERTISEMENT
Maharashtra: उद्धव गुट ने चुनाव आयोग पर लगाया पक्षपात करने का आरोप,पार्टी और चुनाव चिह्न को लेकर आयोग के फैसले को बताया पूर्वाग्रह
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाए हैं। खबर ऐसी है कि गुट ने 12 सूत्रीय पत्र भेजा है जिसमें उन्‍होंने कहा है कि चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम और चिह्न देने में पक्षपात किया है। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी खेमे के पक्ष में पूर्वाग्रह था। जानकारी हो, हाल ही में चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थन वाले गुट और ठाकरे कैंप को नए नाम और चिह्न आवंटित किए हैं। आयोग के फैसले के बाद एक बार फिर महाराष्ट्र की राजनीति में नया विवाद जन्म लेता नजर आ रहा है।

 

उद्धव गुट की ओर से पत्र में कहा गया है कि शिंदे गुट ने उन चिह्न और नाम का चुनाव किया, जिनका सुझाव ठाकरे गुट की ओर से दिया गया था और साथ ही ठाकरे समूह की तरफ से दिए गए सुझावों को शिंदे गुट को कॉपी करने का मौका मिला है। जिसके लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है.। पत्र में ये भी कहा गया है कि चुनाव आयोग ने टीम ठाकरे की पसंद के नामों और प्रतीकों को चुनाव निकाय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था, जिसका फायदा शिंदे गुट ने उठाया. इधर, चुनाव आयोग ने सोमवार को शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट को ‘ज्वलंत मशाल’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया था। जिसे आयोग ने उनके दावे ‘त्रिशूल’ को धार्मिक अर्थ का हवाला देते हुए को खारिज कर दिया था।

Tags:

Eknath ShindeMaharastraUDDHAV THAKRE

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT