India News (इंडिया न्यूज), Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा आज (2 नवंबर) लोकसभा की आचार समिति (एथिक्स कमेटी) के समक्ष पेश हुईं। इस दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला। सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि उनसे भद्दे सवाल किए गए। जिसके कारण समिति में विपक्ष सदस्य बैठक से वॉकआउट कर गए। इसे लेकर आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने भी अपना पक्ष रखा है।
- भद्दे सवाल पूछे जाने का आरोप
- अध्यक्ष विनोद सोनकर ने अपना पक्ष रखा
असंसदीय भाषा का इस्तेमाल
उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा सवालों का जवाब देने के बजाय गुस्से में आ गईं। इस दौरान उन्होंने सभापति और समिति के सदस्यों के लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल भी किया। वहीं कांग्रेस सदस्य एन उत्तम कुमार रेड्डी ने आरोप लगाया कि लोकसभा की आचार समिति के अध्यक्ष की ओर से टीएमसी सांसद महुआ से पूछे गए सवाल पूरी तरह से अनैतिक थें। उन्होंने कहा कि मोइत्रा से उनके व्यक्तिगत जीवन को लेकर सवाल किया जा रहा था।
निशिकांत दुबे ने दी जानकारी
इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि ”मैं और देहाद्राई वहां गवाह के रूप में मौजूद थें। सांसद महुआ मोइत्रा एक आरोपी के रूप में गई थीं। हालांकि, उन्होंने इंटरव्यू दिया और आचार समिति की बैठक के भीतर जो हुआ उसका हवाला दिया। मोइत्रा ने जनता के बीच गलत तरह की कहानी पेश करने की कोशिश की है। निशिकांत ने कहा कि आज जो कुछ भी हुआ यह संसदीय इतिहास का सबसे काला दिन है।”
क्या है पूरा मामला
बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हाल में आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मोइत्रा लोकसभा में सवाल करने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए हैं। इसे लेकर निशिकांत ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा था। जिसमें दावा किया गया था कि मोइत्रा द्वारा हाल में 61 में 50 सवाल अडानी ग्रुप से जुड़े हुए किए थे। जिसके लिए उन्होंने पैसे लिए थें। इसके बाद दर्शन हीरानंदानी का एक साइन किया हुआ एफिडेविट भी सामने आया था। जिसमें हीरानंदानी ने दावा किया कि मोइत्रा ने अडानी ग्रुप के मामले में पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए पैसे और गिफ्ट लिए थें।
Also Read:
- Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली-NCR वालों की बढ़ी आफत, AQI ‘गंभीर’ श्रेणी के पार, 15 नवंबर तक राहत नहीं
- Arvind Kejriwal ED: केजरीवाल के ईडी दफ्तर नहीं जाने पर भाजपा का तीखा सवाल, लगाए गंभीर आरोप
- Telangana Election 2023: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, देखें लिस्ट