India News (इंडिया न्यूज), Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा आज (2 नवंबर) लोकसभा की आचार समिति (एथिक्स कमेटी) के समक्ष पेश हुईं। इस दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला। सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि उनसे भद्दे सवाल किए गए। जिसके कारण समिति में विपक्ष सदस्य बैठक से वॉकआउट कर गए। इसे लेकर आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने भी अपना पक्ष रखा है।
उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा सवालों का जवाब देने के बजाय गुस्से में आ गईं। इस दौरान उन्होंने सभापति और समिति के सदस्यों के लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल भी किया। वहीं कांग्रेस सदस्य एन उत्तम कुमार रेड्डी ने आरोप लगाया कि लोकसभा की आचार समिति के अध्यक्ष की ओर से टीएमसी सांसद महुआ से पूछे गए सवाल पूरी तरह से अनैतिक थें। उन्होंने कहा कि मोइत्रा से उनके व्यक्तिगत जीवन को लेकर सवाल किया जा रहा था।
इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि ”मैं और देहाद्राई वहां गवाह के रूप में मौजूद थें। सांसद महुआ मोइत्रा एक आरोपी के रूप में गई थीं। हालांकि, उन्होंने इंटरव्यू दिया और आचार समिति की बैठक के भीतर जो हुआ उसका हवाला दिया। मोइत्रा ने जनता के बीच गलत तरह की कहानी पेश करने की कोशिश की है। निशिकांत ने कहा कि आज जो कुछ भी हुआ यह संसदीय इतिहास का सबसे काला दिन है।”
बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हाल में आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मोइत्रा लोकसभा में सवाल करने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए हैं। इसे लेकर निशिकांत ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा था। जिसमें दावा किया गया था कि मोइत्रा द्वारा हाल में 61 में 50 सवाल अडानी ग्रुप से जुड़े हुए किए थे। जिसके लिए उन्होंने पैसे लिए थें। इसके बाद दर्शन हीरानंदानी का एक साइन किया हुआ एफिडेविट भी सामने आया था। जिसमें हीरानंदानी ने दावा किया कि मोइत्रा ने अडानी ग्रुप के मामले में पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए पैसे और गिफ्ट लिए थें।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…