India News (इंडिया न्यूज), Mahua Moitra: TMC सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कैश फॉर क्वेरी मामले में संसद की एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन भेजा है। साथ ही कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने जानकारी दी है कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्रई को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए समिति ने महुआ को बुलाने का निर्णय लिया है।
वहीं समिति के समक्ष पेश होने के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि आज एथिक्स कमेटी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस दौरान सामान्य सवाल पूछे गए। वहीं उन्होंने बताया कि इस प्रकरण को लेकर सभी सांसद चिंतित हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर समिति मुझे अगली बार बुलाएंगे तो मैं फिर आऊंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इन सब के बीच सवाल यह है कि क्या संसद की गरिमा बनी रहेगी। इसे लेकर समिति हमसे भी ज्यादा चिंतित है।
आज समिति के समक्ष वकील जयअनंत देहाद्रई भी पेश हुए। उन्होंने बताया कि मैंने कमेटी को पूरी सच्चाई बताई है। समिति के सदस्यों ने मुझसे काफी सौहार्दपूर्ण ढंग से पूछताछ की है। मुझसे जो भी पूछा गया, मैंने उसका सही जवाब दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महुआ मोइत्रा मामले में जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो आरोप काफी गंभीर है। उसे कमेटी पूरी गंभीरता से ले रही है। वहीं पेशी के दौरान कमेटी के सामने निशिकांत दुबे ने कुछ सबूत भी पेश किए है। बता दें कि एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कमेटी के समक्ष पेश होने को कहा है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रोहतास जिले के दावत…
प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाएगा ओपन एयर थिएटर India News (इंडिया न्यूज),Bihar: बिहार पर्यटन…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Reaction On PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर,…