India News (इंडिया न्यूज), Mahua Moitra: TMC सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कैश फॉर क्वेरी मामले में संसद की एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन भेजा है। साथ ही कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने जानकारी दी है कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्रई को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए समिति ने महुआ को बुलाने का निर्णय लिया है।
- 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन
- 11 बजे कमेटी के समक्ष पेश होने का आदेश
संसद की गरिमा पर सवाल
वहीं समिति के समक्ष पेश होने के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि आज एथिक्स कमेटी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस दौरान सामान्य सवाल पूछे गए। वहीं उन्होंने बताया कि इस प्रकरण को लेकर सभी सांसद चिंतित हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर समिति मुझे अगली बार बुलाएंगे तो मैं फिर आऊंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इन सब के बीच सवाल यह है कि क्या संसद की गरिमा बनी रहेगी। इसे लेकर समिति हमसे भी ज्यादा चिंतित है।
सौहार्दपूर्ण ढंग से हुई पूछताछ
आज समिति के समक्ष वकील जयअनंत देहाद्रई भी पेश हुए। उन्होंने बताया कि मैंने कमेटी को पूरी सच्चाई बताई है। समिति के सदस्यों ने मुझसे काफी सौहार्दपूर्ण ढंग से पूछताछ की है। मुझसे जो भी पूछा गया, मैंने उसका सही जवाब दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महुआ मोइत्रा मामले में जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो आरोप काफी गंभीर है। उसे कमेटी पूरी गंभीरता से ले रही है। वहीं पेशी के दौरान कमेटी के सामने निशिकांत दुबे ने कुछ सबूत भी पेश किए है। बता दें कि एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कमेटी के समक्ष पेश होने को कहा है।
Also Read:
- PM Modi Maharashtra Visit: महाराष्ट्र में पीएम मोदी का शरद पवार पर तंज, जानें क्या कहा
- Kupwara Encounter: कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर
- Mamata Banerjee: NCERT में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ मामले पर भड़कीं ममता बनर्जी, पूछा सवाल