India News (इंडिया न्यूज), Mahua Moitra: टीएमसी (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। दरअसल, कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ उनकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसका आरोप उन्होंने भाजपा पर लगाया है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की ट्रोल सेना ने हीं ये तस्वीरें वायरल की है।

  • सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा मैं धूम्रपान नहीं करती
  • व्यापारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे और उपहार लिए

लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र

गौरतलब है कि बीते दिन भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाते हुए लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा था। पत्र लिखते हुए उन्होंने कहा कि महुआ लोकसभा में पैसे लेकर सवाल पूछती हैं। वहीं अडानी समूह को निशाना बनाने वाले प्रश्न के लिए व्यापारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे और उपहार लिए थे।

जिसके बाद एक्स (ट्वीटर) पर लगातार उनकी निजी फोटों वायरल होनें लगी। जिसके बाद उन्होंने इसका जबाव देते हुए कहा कि बंगाल की महिलाएं जीवन जीती हैं, झूठ नहीं। मुझे अपनी फोटो देखकर खुशी हो रही है, क्योंकि मुझे सफेद ब्लाउज की जगह हरे रंग की ड्रेस पसंद है।

टोलर्स को दी सफाई

वहीं सिगार पीते हुए वायरल फोटों पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैं धूम्रपान नहीं करती। मुझें इससे एलर्जी है। मैं केवल अपने दोस्तों के साथ सिगार के साथ मजाक में फोटो ले रही थी। इसके अलावा कुछ नहीं। वहीं कुछ यूजर्स ने तंज कसते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के लोग रिश्तों को मजबूत कर रहे हैं।

Also Read: