इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब सचिन तेंदुलकर के बहाने सौरव गांगुली को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल नहीं भेजने का मुद्दा उठाया है। ममता ने कोलकाता में गुरुवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा।
ममता बनर्जी ने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘सौरव गांगुली बंगाल से हैं तो क्या वह आईसीसी के चेयरमैन नहीं हो सकते? आपने सौरव गांगुली को हटा दिया, लेकिन जय शाह को बरकरार रखा। अगर वे सचिन तेंदुलकर के साथ ऐसा करते तब भी मैं उसका विरोध करती। आज मुझे शर्म आती है कि आईसीसी में भारत का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है।’
ममता बनर्जी ने आगे कहा, ‘आज यानि 20 अक्टूबर आईसीसी में नामांकन जमा करने का आखिरी दिन था, लेकिन सौरव का अपमान किया गया। मैंने कई बार भाजपा सरकार से मांग की,सौरव ICC में जाने योग्य थे। उन्हें ICC भेजा जाता तो देश का गौरव और बढ़ता। अगर भारत ICC में चुनाव लड़ता, तो कोई और नहीं जीतता।’
ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘सौरव राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार हुए। अगर वह आईसीसी जाते तो देश का गौरव बढ़ता। यह देश के खेल प्रेमियों का अपमान है। यह सब कुछ अपने स्वार्थ के कारण किया गया। अगर सौरव की जगह सचिन होते, अजहर होते तो भी मैं यही बात कहती। सौरव एक भद्र पुरुष हैं, इसलिए उन्होंने कुछ नहीं कहा। लेकिन उन्हें भी इस बात की पीड़ा है। सौरव ने सब कुछ मुंह बंद करके सह लिया। यह न सिर्फ देश के खेल प्रेमियों के लिए बल्कि सारी दुनिया के लिए शर्म की बात है।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.