होम / Top News / CAA और NRC के वीरोध में एक बार फिर बोली ममता बनर्जी, कहा लोगों को किया जा रहा है गुमराह

CAA और NRC के वीरोध में एक बार फिर बोली ममता बनर्जी, कहा लोगों को किया जा रहा है गुमराह

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : November 23, 2022, 7:48 pm IST
ADVERTISEMENT
CAA और NRC के वीरोध में एक बार फिर बोली ममता बनर्जी, कहा लोगों को किया जा रहा है गुमराह

Mamata Banerjee News: शुरूआती दौर से ही सीएए और एनआरसी का विरोध करते आ रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार इस कानून को लेकर अपना आवाज बूलंद किया है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बांग्लादेश से आए शरणार्थी भारत के नागरिक हैं।  वहीं उन्होंने बीजेपी सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि सीएए और एनआरसी के नाम पर लोगों को सिर्फ गुमराह करने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में राज्य सरकार द्वारा शरणार्थियों के भूमि के पट्टे वितरण को लेकर एक कार्यक्रम में शामिल हुई थी। इसी दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर बरसा।

ममता बनर्जी ने कही ये बात

ममता बनर्जी ने कहा कि एनआरसी लागू करने के आड़ में हिरासत शिविरों में भेजे जाने से बचने के लिए उनके नाम मतदाता सूची में हों। बनर्जी ने आगे कहा कि सुनिश्चित करें कि आपका नाम मतदाता सूची में है, अन्यथा, आपको एनआरसी के नाम पर हिरासत शिविर में भेज दिया जाएगा। यह शर्मनाक, शर्मनाक है।

मुआवजे और पुर्नवास के बिना किसी भी बेदखली की अनुमति नहीं

रेवले और हवाई अड्डा प्रधिकारों द्वारा जबरन भूमि अधिग्रहण घटनाओं से संबंधित को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि बंगाल में उचित मुआवजे और पुर्नवास के बिना किसी भी बेदखली की अनुमति नहीं दी जाएगी।  वहीं उन्होंने कहा कि अगर आपकी जबरन जमीन ली गई तो इसका विरोध शुरू करें। राज्य आपके साथ रहेगा। इसके अलावा केंद्र पर निशान साधते हुए कहा कि 100-दिवसीय काम के लिए धन जारी नहीं किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान बनर्जी ने जमीन के 4,701 पट्टे वितरण किए

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT