ADVERTISEMENT
होम / Top News / एयर फोर्स का विंग कमांडर बन घूम रहा था शख्स, 5 फेक ID कार्ड के साथ पुलिस ने दबोचा

एयर फोर्स का विंग कमांडर बन घूम रहा था शख्स, 5 फेक ID कार्ड के साथ पुलिस ने दबोचा

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : February 23, 2024, 1:42 pm IST
ADVERTISEMENT
एयर फोर्स का विंग कमांडर बन घूम रहा था शख्स, 5 फेक ID कार्ड के साथ पुलिस ने दबोचा

Palam Air Force Station

India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एयरफोर्स के फर्जी विंग कमांडर को गिरफ्तार किया। 21 फरवरी को पालम एयर फोर्स स्टेशन में फर्जी पहचान पत्र के आधार पर घुसने की कोशिश कर रहा था। एक सुरक्षा घेरा पार कर दूसरे सुरक्षा घेरे में पहुंचा तो उसके एयरफोर्स के जवानों ने पकड़ा लिया। इसके बाद एयरफोर्स के जवानों ने दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी। दिल्ली पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार किया। इस फर्जी विंग कमांडर की पहचान 39 वर्षीय विनायक चड्डा के रूप में हुई है, जो मलकागंज का रहने वाला है।

Also Read: अब आप भी उठा सकते हैं सैमसंग के लेटेस्ट फीचर गैलेक्सी एआई का मजा, जानिए कैसे

आरोपी विनायक ने कबूल किया जुर्म 

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह एयरफोर्स डेंटल हॉस्पिटल में इलाज कराना चाहता था. इसलिए वह फर्जी पहचान पत्र के आधार पर अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था. साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी रोहित मीना के मुताबिक, एयरफोर्स के जूनियर वारंट ऑफिसर की शिकायत पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

यूपी में भी हुई थी इस तरह की घटना

हाल ही में यूपी में भी ऐसी ही घटना सामने आई है। बलिया के रहने वाले एक ने अपने को भारतीय वायु सेना का अधिकारी बताया था। जिसके बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार किया। उनके पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज फर्जी पाए जाने के बाद उन्हें बरेली वायु सेना स्टेशन के बाहर रखा गया था। आरोपी की पहचान 40 वर्षीय इंद्र कुमार माली के रूप में हुई थी। जिसने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि वह जूते और अन्य सामान लेने के लिए वहां गया था क्योंकि उसने अपनी पत्नी से झूठ बोला था कि वह एक वायु सेना अधिकारी है। 

Also Read: अब कांग्रेस ममता बनर्जी के साथ बनाएंगी सीट शेयरिंग में सहमती? बातचीत शुरु

 

Tags:

delhi newsHindi NewsIndia newsLatest India News Updates

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT