होम / Top News / Mangaluru Auto Rickshaw Blast : कर्नाटक के मंगलुरु में कल बड़े नुकसान के इरादे किया गया था धमाका : डीजीपी

Mangaluru Auto Rickshaw Blast : कर्नाटक के मंगलुरु में कल बड़े नुकसान के इरादे किया गया था धमाका : डीजीपी

BY: Vir Singh • LAST UPDATED : November 20, 2022, 10:56 am IST
ADVERTISEMENT
Mangaluru Auto Rickshaw Blast : कर्नाटक के मंगलुरु में कल बड़े नुकसान के इरादे किया गया था धमाका : डीजीपी

कर्नाटक के मंगलुरु कल बड़े नुकसान के इरादे किया गया था धमाका : डीजीपी

इंडिया न्यूज, बेंगलुरु, (Mangaluru Auto Rickshaw) : कर्नाटक के मंगलुरु में कल हुआ विस्फोट अचानक हुई घटना नहीं थी। बल्कि यह बड़े नुकसान के इरादे से किया गया था। कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कल मंगलुरु में आटो रिक्शा में किया गया धमाका एक ‘आतंकी कृत्य’ है और इसका मकसद बड़ा नुकसान पहुंचाना था।

आतंकी वारदात की आशंका, गहन जांच शुरू : गृह मंत्री

राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि आटो रिक्शा में हुआ विस्फोट आतंकी वारदात हो सकती है और पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। प्रदेश पुलिसकेंद्रीय एजेंसियों के साथ मामले की जांच कर रही है। चलते आटो रिक्शा में वारदात को अंजाम दिया गया था। विस्फोट होते ही आटो में आग लग गई और चालक व आटो में सवार एक सवारी घायल हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज साझा किया है जिसमें आटो रिक्शा में आग लगते साफ दिख रही है।

मौके पर मौजूद लोगों ने भी देखी है आटो में लगती आग

Mangaluru Auto Rickshaw

पुलिस के अनुसार आटो रिक्शा में आग लगने की घटना लोगों ने भी देखी है। लोगों से जब पूछा गया कि आटो रिक्शा में क्या विस्फोट हुआ था, तब उन्होंने इस संबंध में खुद को बेखबर बताया। लोगों ने कहा कि उन्होंने आटो में आग लगती देखी है। एक अधिकारी ने कहा, यदि अगर उनके पास ज्यादा जानकारी होती तो वह मीडिया से शेयर करते। उन्होंने कहा, अभी जांच की जा रही है और जैसे ही कुछ सामने आता है, मीडिया को बताया जाएगा।

यह भी पढ़ें – Gujarat Election 2022: गुजरात में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, कुछ देर में पहुंचेंगे सोमनाथ मंदिर

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT