India News (इंडिया न्यूज), Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। भारत के पुर्वात्तर राज्य मणिपुर में हिंसा को करीब 8 महीनें बाद भी बुधवार सुबह हिंसा देखने को मिली। ये ताजा हिंसा मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के सीमावर्ती शहर मोरेह में हुई, जहां सुरक्षा बलों और कुकी आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक पुलिस कमान्डों शहीद हो गया।
रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्ध कूकी उग्रवादी ने सबीआई मोरेह के पास तैनान सुरक्षा चौकी में एक बम फैंक कर विस्फोट किया। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाही की। इस दौरान एक सुरक्षा कर्मी जो हादसे में घायल हो गया था उसकी मौत हो गई।
बता दें कि ताजा हिंसा उस वक्त हुई जब दो दिन पहले मोरेह पुलिस ने एक पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में संदिग्ध दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
मणिपुर सरकार ने इस क्षेत्र में लगाया कर्फ्यू
वहीं मणिपुर सरकार ने “तेंगनौपाल के राज्य के अधिकार क्षेत्र के भीतर शांति भंग होने, सार्वजनिक शांति में अशांति और मानव जीवन और संपत्ति के लिए गंभीर खतरे की आशंका के कारण जिले में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया है। हालांकि, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू से छूट दी गई है।
Also Read:-