India News (इंडिया न्यूज़), Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार 30 अप्रैल को मन की बात रेडियो कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से मन की बात करीं। इस एपिसोड में प्रधानमंत्री ने उन विषयों का जिक्र किया जो मन की बात के जरिए जन आंदोलन बन गए। साथ ही प्रधानमंत्री ने उन लोगों का भी जिक्र किया, जिन्होंने मन की बात को जीवंत बनाया इनमें से सेल्फी विद डॉटर अभियान शुरू करने वाले सुनील जगलाल का नाम पीएम ने सबसे पहले लिया।
-
100 करोड़ से अधिक दर्शक
-
सुनील जगलाल से हुई बात-चीत
-
पीएम मोदी को मिलीं हजारों चिठ्ठियां
100 करोड़ से अधिक दर्शक
आज के कार्यक्रम में 100 करोड़ से अधिक लोग कम से कम एक बार मन की बात से जुड़े हैं, यह सीधे लोगों से बात करता है, जमीनी स्तर के परिवर्तनकर्ताओं और लोगों की उपलब्धियों का जश्न मनाता है और लोगों को सकारात्मक कार्यों के प्रति प्रभावित करता है। कार्यक्रम का दूरदर्शन द्वारा देश भर के राजभवनों में सीधा प्रसारण किया गया।
सुनील जगलाल से हुई बात-चीत
इस दौरान पीएम मोदी ने सेल्फी विद डॉटर कैंपेन को शुरू करने वाले सुनील जगलाल से भी बातचीत की जगलाल ने इस अभियान को मन की बात से जोड़कर जन आंदोलन बनाने को पानीपत की चौथी लड़ाई करार दिया। पीएम मोदी ने जगलाल से उनकी दोनों बेटियों नंदिनी और याशिका का हाल-चाल भी पूछा जगलाल की दोनों बेटियां इस समय सातवीं और चौथी क्लास में पढ़ती हैं।
पीएम मोदी को मिलीं हजारों चिठ्ठियां
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 100वें एपिसोड को लेकर हजारों चिठ्ठियां और संदेश मिले, आपके पत्र पढ़ते हुए कई बार मैं भावुक हुआ, भावनाओं से भर गया, भावनाओं में बह गया और खुद को फिर संभाल भी लिया।