होम / Top News / Delhi MCD Election 2022: मनोज तिवारी ने लगाया धांधली का आरोप, 450 लोगों के वोटर लिस्ट से काटे गए नाम

Delhi MCD Election 2022: मनोज तिवारी ने लगाया धांधली का आरोप, 450 लोगों के वोटर लिस्ट से काटे गए नाम

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : December 4, 2022, 12:14 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi MCD Election 2022: मनोज तिवारी ने लगाया धांधली का आरोप, 450 लोगों के वोटर लिस्ट से काटे गए नाम

mcd election

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. लोग बड़ी तादाद में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. क्या युवा, क्या बुजुर्ग, हर किसी में मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है. एमसीडी निकाय चुनाव में 250 वार्ड से कुल 1349 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दिल्ली में 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं जिनमें पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की संख्या 95,458 है. दिल्ली नगर निगम दुनिया के सबसे बड़े निकायों में से एक है.

मनोज तिवारी का बड़ा आरोप

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एमसीडी चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. मनोज तिवारी ने बीजेपी समर्थक 450 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने का आरोप लगाते हुए मांग की है कि जहां धांधली हुई है, वहां पुनर्मतदान कराया जाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी समर्थक 450 लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया.

भष्टाचारी को नहीं शरीफ को वोट दें

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिविल लाइंस के एक पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ मतदान किया।  दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली से बेहद प्यार करते हैं, दिल्ली की जनता से अपील है कि वे मतदान करें। आप ऐसी पार्टी को वोट दें जो काम करती है, कट्टर ईमानदार पार्टी को वोट दें, भष्टाचारी को नहीं शरीफ को वोट दें। अगले 5 साल तक काम करके दिल्ली को चमकाना है।

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT