इंडिया न्यूज:(Ramayana To Adipurush) जब भी रामायण का जिक्र होता है तो रामानंद सागर द्वारा बनाई गई रामायण का भी जिक्र उसके साथ किया जाता है। हर रविवार को दूरदर्शन पर आने वाली रामायण को लोग बेसब्री से इंतजार कर के देखते थे। रामानंद सागर द्वारा बनाए गए रामायण के हर एक किरदार लोगों के दिलों में बसे हुए थे। वही आज भी जब राम, सीता या फिर हनुमान की तस्वीर का जिक्र होता है। रामायण के कलाकारों का चेहरा सामने आ जाता है लेकिन समय के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में रामायण के किरदारों के लुक्स में काफी बदलाव हुए हैं। जिसमें आप देख सकते हैं कि जल्दी आने वाली आदिपुरुष में हनुमान के साथ और उनकी वेशभूषा के साथ कितनी छेड़छाड़ की गई है। फिल्म में हनुमान को लेदर की पट्टीनुमा जैकेट पहनाई गई है। जो विवादों में आ चुकी है। इसके साथ ही रामनवमी के मौके पर जारी की तस्वीरें भी अब विवादों में फंस गई हैं। जिसमें मां सिता के लुक में सिंदूर ना होने पर लोग काफी गुस्साएं हुए हैं।
आदिपुरुष के टीजर रिलीज होने के बाद हनुमान के लुक पर काफी बवाल कट था। मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने यह आरोप लगाया था कि टीचर में हनुमान को लेदर की जैकेट पहने दिखाया गया है। जो बिल्कुल गलत है। हनुमान के किरदार को इस तरह दिखाना हिंदू समाज में धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।
कुछ लोग ऐसे भी थे जो हनुमान की दाढ़ी के पर विवाद कर रहे थे ट्विटर पर लोगों ने आपत्ति जताते हुए हनुमान के मुस्लिम लुक में होने की बात कही थी। जिसमें उन्हें बिना मूछ के सिर्फ दाढ़ी में दिखाया गया है। इस पूरे मामले में डायरेक्टर से किरदारों की वेशभूषा को बदलने की मांग की गई हैं।
ये भी पढ़े: बिना चेहरा छुपाए बिपाशा ने शेयर की बेटी की नई फोटो, फैंस बोले- नजर उतार लो!
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.