ADVERTISEMENT
होम / Top News / Ramayana To Adipurush: रामायण से लेकर आदिपुरुष तक हनुमान के लुक में हुए कई बदलाव, डायरेक्टर से वेशभूषा को बदलने की हुई मांग

Ramayana To Adipurush: रामायण से लेकर आदिपुरुष तक हनुमान के लुक में हुए कई बदलाव, डायरेक्टर से वेशभूषा को बदलने की हुई मांग

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : April 6, 2023, 8:08 am IST
ADVERTISEMENT
Ramayana To Adipurush: रामायण से लेकर आदिपुरुष तक हनुमान के लुक में हुए कई बदलाव, डायरेक्टर से वेशभूषा को बदलने की हुई मांग

Adipurush

इंडिया न्यूज:(Ramayana To Adipurush) जब भी रामायण का जिक्र होता है तो रामानंद सागर द्वारा बनाई गई रामायण का भी जिक्र उसके साथ किया जाता है। हर रविवार को दूरदर्शन पर आने वाली रामायण को लोग बेसब्री से इंतजार कर के देखते थे। रामानंद सागर द्वारा बनाए गए रामायण के हर एक किरदार लोगों के दिलों में बसे हुए थे। वही आज भी जब राम, सीता या फिर हनुमान की तस्वीर का जिक्र होता है। रामायण के कलाकारों का चेहरा सामने आ जाता है लेकिन समय के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में रामायण के किरदारों के लुक्स में काफी बदलाव हुए हैं। जिसमें आप देख सकते हैं कि जल्दी आने वाली आदिपुरुष में हनुमान के साथ और उनकी वेशभूषा के साथ कितनी छेड़छाड़ की गई है। फिल्म में हनुमान को लेदर की पट्टीनुमा जैकेट पहनाई गई है। जो विवादों में आ चुकी है। इसके साथ ही रामनवमी के मौके पर जारी की तस्वीरें भी अब विवादों में फंस गई हैं। जिसमें मां सिता के लुक में सिंदूर ना होने पर लोग काफी गुस्साएं हुए हैं।

फिल्म आदिपुरुष में हनुमान के लुक पर हुआ विवाद

Bollywood's Hanuman looks like a Musalman': 'Boycott Adipurush' trends on  social media

आदिपुरुष के टीजर रिलीज होने के बाद हनुमान के लुक पर काफी बवाल कट था। मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने यह आरोप लगाया था कि टीचर में हनुमान को लेदर की जैकेट पहने दिखाया गया है। जो बिल्कुल गलत है। हनुमान के किरदार को इस तरह दिखाना हिंदू समाज में धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।

हनुमान की मूछ नहीं सिर्फ दाढ़ीHanuman Jayanti 2023: 'रामायण' से 'आदिपुरुष' तक, 36 साल में ऑनस्क्रीन कितने  बदले हनुमान | Hanuman Jayanti Special Ramayana To Adipurush How Change  Hanuman Look In 36 Years | TV9 Bharatvarsh

कुछ लोग ऐसे भी थे जो हनुमान की दाढ़ी के पर विवाद कर रहे थे ट्विटर पर लोगों ने आपत्ति जताते हुए हनुमान के मुस्लिम लुक में होने की बात कही थी। जिसमें उन्हें बिना मूछ के सिर्फ दाढ़ी में दिखाया गया है। इस पूरे मामले में डायरेक्टर से किरदारों की वेशभूषा को बदलने की मांग की गई हैं।

 

ये भी पढ़े: बिना चेहरा छुपाए बिपाशा ने शेयर की बेटी की नई फोटो,  फैंस बोले- नजर उतार लो!

Tags:

Adipurush movie release date

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT