ADVERTISEMENT
होम / Top News / दुमका की मारुती कुमारी हार गई ज़िन्दगी की जंग, आरोपी को फांसी देने की हो रही है मांग

दुमका की मारुती कुमारी हार गई ज़िन्दगी की जंग, आरोपी को फांसी देने की हो रही है मांग

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : October 7, 2022, 4:58 pm IST
ADVERTISEMENT
दुमका की मारुती कुमारी हार गई ज़िन्दगी की जंग, आरोपी को फांसी देने की हो रही है मांग

अस्पताल में पीड़ित.

इंडिया न्यूज़ (दुमका, Maruti kumari of dumka jharkhand dead): झारखण्ड के दुमका की रहने वाली मारुती कुमारी ज़िन्दगी की जंग हार गई। उसे 6 -7 अक्टूबर को पेट्रोल डाल कर जला दिया गया था। परिजनों के आरोपी संजय राउत की फांसी की मांग की है। यह मामला दुमका के जरमुंडी थाना के भालकी गांव का है.

अस्पताल के बाहर रोते-बिलखते परिजन

यहां की निवासी मारुति कुमारी को प्रेमी राजेश राउत (Rajesh Raut) जो पहले से शादीशुदा था, 6 -7 अक्टूबर की रात लड़की को पेट्रोल डालकर जला दिया था। उसे गंभीर हालत में दुमका के फूलों झानो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे राजधानी रांची के रिम्स (RIIMS) अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहाँ उसकी मृत्यु हो गई.

2019 में हुई थी दोस्ती

मारुति कुमारी और राजेश राउत 2019 से दोस्त थे। साल 2022 के फरवरी में आरोपी राजेश की शादी हो गई थी। अभी मारुती के घरवालों भी उसकी शादी के लिए रिश्ते की तलाश कर रहे थे। लेकिन राजेश ने धमकी दी थी कि अगर मारुती की शादी उसे से नही हुई तो वह दुमका में हुए पेट्रोल कांड की तरह लड़की को जला देगा। इससे बाद यह घटना हुई। आरोपी राजेश ने मारुति के घर में दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। आरोपी राजेश जिले के रामगढ़ थानाक्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला है.

बाबूलाल मरांडी ने दुःख जताया

23 अगस्त को दुमका को हुई थी ऐसी ही घटना

यहाँ आपको यह बता दें कि बीते 23 अगस्त को भी दुमका शहर में 16 साल की छात्रा के साथ यह घटना घटी थी। दरअसल, 12वी कक्षा में पढ़ने वाली लड़की के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश की गई थी और इलाज के दौरान लड़की की मौत भी हो गई थी। इस मामले में झारखण्ड सरकार पर सही इलाज उपलब्ध नही करवाने के आरोप लगे थे। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि फिर से दुमका में ऐसी घटना घटी.

Tags:

Dumka NewsHindi NewsHindi News Updatetop newsझारखण्ड

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT