India News ( इंडिया न्यूज़ ) Maui Wildfires : माउ के एक शहर में भीषण आग लगने के एक महीने बाद की एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है की आग लगने के बाद भी 66 लोग लापता हैं। हवाई के गवर्नर जोश ग्रीन ने कहा कि श्रमिकों ने जले हुए स्थान से विषाक्त जंगल के मालवा को हटाना शुरू कर दिया है, इस काम को लगभग एक साल भी लग सकता है। बता दें, 8 अगस्त को ऐतिहासिक शहर लाहिना को जलाकर खंडहर बना दिया था। वहीं इस आग में मरने वालों की आधिकारिक संख्या 115 है। बेरहमी से 115 लोगों की मौत हो गई। वहीं 66 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

माउई की पुलिस अधिकार ने बताया कि उसे घटना में केवल 60 पीड़ितों की पहचान की गई थी। आगे पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि कुछ पीड़ितों का अंतिम संस्कार हमारे द्वारा किया गया है। बता दें इससे पहले सितंबर में, काउंटी और संघीय अधिकारियों ने 380 से अधिक लोगों की एक सूची प्रसारित की थी जिनका अभी भी पता नहीं चला है। जिसके लिए अभी भी सर्च ऑपेरशन जारी है।

ये भी पढ़े

G-20 News: दुनिया में बजा भारत का डंका, जी-20 के इतिहास में सबसे ज्यादा काम, घोषणापत्र को 100 प्रतिशत सहमति

G20 News: G20 में AU पर बोले जयशंकर, कहा-अफ्रीकन यूनियन को भारत की अध्यक्षता में दी गई स्थायी सदस्यता हमारे लिए संतुष्टि की बात

G-20 News: सात देशों के साथ मिलकर भारत शुरू करेगा आर्थिक कॉरिडोर, पीएम मोदी ने कहा- यह कनेक्टिविटी और स्थिरता को एक स्थायी दिशा…