ADVERTISEMENT
होम / Top News / mayawati :नए संसद भवन को सरकार ने बनाया है और उद्घाटन करने का उसे है 'हक़'; बसपा सुप्रीमो मायावती

mayawati :नए संसद भवन को सरकार ने बनाया है और उद्घाटन करने का उसे है 'हक़'; बसपा सुप्रीमो मायावती

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : May 25, 2023, 3:32 pm IST
ADVERTISEMENT
mayawati :नए संसद भवन को सरकार ने बनाया है और उद्घाटन करने का उसे है 'हक़'; बसपा सुप्रीमो मायावती

INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) mayawati : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के नए भवन का 28 मई को उद्घाटन करेंगे। लोकसभा सचिवालय की तरफ से यह जानकारी दी गई थी। जानकारी के अनुसार, नए संसद भवन के निर्माण का काम पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीएम मोदी से इसके लोकार्पण का आग्रह किया था। अब पीएम मोदी ने 28 मई को लोकार्पण के लिए स्वीकृति दी है। बता दें, 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर की जयंती के साथ हो रहा है और कई विपक्षी दलों ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने इसे देश के संस्थापकों का “पूर्ण अपमान” बताया है। कांग्रेस के इस ऐलान का बाद विपक्ष के 19 दलों ने बीते बुधवार को ऐलान किया कि वे संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का सामूहिक रूप से बहिष्कार करेंगे। हालाँकि, पीएम द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने को मायवती ने अनुचित बताया है। मायावती ने कहा है कि नए संसद भवन को सरकार ने बनाया है और उद्घाटन करने का उसे हक है।

नए संसद भवन को सरकार ने बनाया, उद्घाटन करने का है उसे हक

बता दें, पीएम द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने पर विपक्षी दलों को बसपा सुप्रीमो मायावती ने निशाने पर लिया है। मायावती ने कहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा नए संसद का उद्घाटन नहीं कराए जाने को लेकर बहिष्कार अनुचित। सरकार ने इसको बनाया है इसलिए उसके उद्घाटन का उसे हक है। इसको आदिवासी महिला सम्मान से जोड़ना भी अनुचित। यह उन्हें निर्विरोध न चुनकर उनके विरुद्ध उम्मीदवार खड़ा करते वक्त सोचना चाहिए था।

उद्घाटन समारोह का निमंत्रण प्राप्त होने पर मायावती ने किया शुक्रिया

आगे मायावती ने कहा है कि देश को समर्पित होने वाले कार्यक्रम अर्थात नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मुझे प्राप्त हुआ है, जिसके लिए आभार और मेरी शुभकामनायें। किन्तु पार्टी की लगातार जारी समीक्षा बैठकों सम्बंधी अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण मैं उस समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी।

पीएम द्वारा किये जाने वाले उद्घाटन पर बसपा का समर्थन

साथ ही मायावती ने कहा है कि केन्द्र में पहले चाहे कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो या अब वर्तमान में बीजेपी की, बीएसपी ने देश व जनहित निहित मुद्दों पर हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका समर्थन किया है तथा 28 मई को संसद के नये भवन के उद्घाटन को भी पार्टी इसी संदर्भ में देखते हुए इसका स्वागत करती है।

also read : http://नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने वाले 19 राजनीतिक दलों के निर्णय की NDA ने की निंदा

Tags:

inaugurate the newly constructed building of ParliamentLive Breaking News HeadlinesNew Parliament Building InaugurationNew Parliament OpeningPM Modi to inaugurate new Parliament buildingPm Narendra Modi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT