MCD के चुनाव को लेकर दिल्ली में राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। ऐसे में दिल्ली के पहाड़गंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 4 तारीख को MCD का चुनाव है. 15 साल से दिल्ली नगर निगम में बीजेपी का शासन है. कोई एक काम बता दें. केजरीवाल ने इसी बीच जनता से पूछा, “आप” ने कोई अच्छा काम किया? जनता में से एक महिला बोली, स्कूल अच्छे किए.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने स्कूल, अस्पताल अच्छे किए. महिलाओं के लिए बस फ्री कर दिया. दिल्ली में कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी बीजेपी की है. एक मौका आम आदमी पार्टी को दो, जैसे बिजली, पानी मुफ्त कर दिया. ऐसे ही सफाई भी करेंगे. मैंने सुना है कि कोई कूड़े का पहाड़ भी बनने वाला है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा वाले करोल बाग का कूड़ा रोज वसन्त रोड पर डाला करेंगे. उसके बाद यहां बदबू करेंगे और उस हवा से कैंसर हो जाता है. ऐसे करते हैं, जैसे कोई एहसान करते हैं हमारे ऊपर. कहते फ्री की रेवड़ी है. ये इसलिए फ्री की रेवड़ी चिल्लाते हैं, क्योंकि ये बिजली फ्री बंद करना चाहते हैं. जब तक आपका बेटा जिंदा है, फ्री बिजली मिलती रहेगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली MCD में हमारी सरकार बनने जा रही है. आप लोगों ने दिल्ली में 70 में से 67 सीट दीं. मुझे इसी तरह दिल्ली नगर निगम के 250 में से 230 सीटें चाहिए. दिल्ली में हमारी सरकार. MCD में भी हमारी सरकार होगी. अगर गलती से बीजेपी वालों को जिता दिया तो काम सारे बंद हो जाएंगे. वो रोज लड़ेंगे, हमसे जैसे अभी लड़ रहे हैं. ऊपर भी हमारी सरकार, नीचे भी हमारी सरकार है. काम तो केजरीवाल ही करेगा. सभी काम करवा दूंगा आपके. कूड़ा उठवा दूंगा. MCD के स्कूल भी ठीक करने हैं. MCD ने व्यापारियों को बहुत दुखी कर रखा है. सारे मसले हल कर देंगे. गलती से भी बीजेपी वालों को मत ले आना, वरना नरक बना देंगे.
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Engineer Suicide: जयपुर में आत्महत्या का एक दिल दहला देने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Robbery: कटिहार जिले के सिमरा बगान क्षेत्र में शनिवार की…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने नई…
India News (इंडिया न्यूज),UP News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पहासू में इंडिया न्यूज़…
Liver Health Tips: भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर स्वास्थ्य संबंधी चेतावनियों पर ध्यान नहीं…
पत्नी की तरफ से पति पर असभ्य और लालची होने का आरोप लगाया। पत्नी की…