इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, MCD election result 2022): दिल्ली में साल 2022 के एमसीडी चुनावों का नतीजा घोषित हो चुका है। इस बार एमसीडी में भाजपा के 15 साल के शासन का अंत हुआ है और आम आदमी पार्टी एमसीडी के सत्ता में आई है।
आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की। वही बीजेपी ने 103 सीटों पर जीत दर्ज की। कांग्रेस ने 10 और अन्य ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की।
इस बार एमसीडी के चुनाव को मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी ने कूड़े के पहाड़ के मुद्दे पर लड़ा। नतीजों से लगता दिख रहा है की यह मुद्दा लोगों को पसंद आया।
एमसीडी में 250 सीटों है इसमें से 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इनमें 21 सीटें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वहीं बची 208 सीटों में से 104 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
एमसीडी के काम है, टाउन प्लानिंग, सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत अस्पतालों को चलाना, साफ़-सफ़ाई सुनिश्चित करना, जल संसाधनों के विकास के साथ जल निकासी को भी सुनिश्चित करना, अपने-अपने क्षेत्रों के जन्म और मृत्यु का रिकॉर्ड रखना, प्राइमरी स्कूलों का संचालन, ई-रिक्शा, रिक्शा और ठेलों को लाइसेंस देना और उनका नियमन करना, हाउस टैक्स से लेकर दूसरे तरह के टैक्सों की वसूली करना आदि।
इससे पहले एमसीडी चुनाव 2017 में हुए थे और तब वॉर्डों की कुल संख्या 272 थी। बीजेपी ने इनमें से 181 सीटों पर जीत दर्ज की थी, आप ने 48, कांग्रेस ने 30 और अन्य ने 11 सीटें जीती थीं। एमसीडी में बीजेपी की ये लगातार तीसरी जीत थी। 2017 में चुने गए तीनों मेयर बीजेपी के ही थे।
साल 2012 के चुनावों में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच था। चुनावों में बीजेपी को भारी बहुमत मिला था। वहीं 2007 में भी बीजेपी ने कांग्रेस को करारी शिकस्त दी थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.