ADVERTISEMENT
होम / Top News / भारत में लॉन्च हुई मैकलारेन आर्टुरा हाइब्रिड, जाने इसके कीमत के बारे में

भारत में लॉन्च हुई मैकलारेन आर्टुरा हाइब्रिड, जाने इसके कीमत के बारे में

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : May 27, 2023, 3:01 am IST
ADVERTISEMENT
भारत में लॉन्च हुई मैकलारेन आर्टुरा हाइब्रिड, जाने इसके कीमत के बारे में
India News (इंडिया न्यूज़), McLaren Artura Launched in India: ब्रिटिश लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मैक्लॉरेन आटोमोटिव ने बीते शुक्रवार को भारत में अपने नई हाइब्रिड सुपर कार आर्टुरा को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस सुपर कार की दिल्ली एक्स शोरूम की कीमत लगभग 5.1 करोड़ रुपए है। मैक्लॉरेन आर्टुरा को कंपनी ने कार्बन लाइटवेट आर्किटेक्चर (MCLA) से बनाया है। कार का कर्व वेट केवल 1498 किग्रा है। कंपनी का दावा है कि यह कार 3 सेकंड में 0 से 100 Km/h और मात्र 8.3 सेकंड में 200 Km/h की स्पीड पर चलती है।

इंजन पावर और स्पीड

इस सुपरकार में ऑल-न्यू 3.0-लीटर V6 पेट्रोल इंजन मिलता है और यह कार 671 बीएचपी और 720 एनएम का कंबाइंड पावर आउटपुट देती है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है जो पावर को सिर्फ पिछले पहियों तक भेजता है। कार की टॉप स्पीड इलेक्ट्रॉनिक रूप से 330 किमी प्रति घंटे तक सीमित है। यह कार सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 0 से 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 8.3 सेकंड का सिर्फ समय लेगता है।

बैटरी पावर

आर्टूरा कार को नए मैकलारेन कार्बन लाइटवेट आर्किटेक्चर (एमसीएलए) पर बनाया गया है, जिसे खास तौर पर भविष्य के हाई-परफॉर्मेंस हाइब्रिड (एचपीएच) इंजनों के लिए डिजाइन हुआ है। सुपरकार को ई-मोटर के लिए 7.4 kWh बैटरी पैक रहता है जो अकेले 31 किमी की रेंज देता है।

ये भी पढ़े-

जानिए! भारत में कौन सी है सबसे ज्यादा महंगी इलेक्ट्रिक गाड़ी

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT