होम / Top News / घाटी में हो रहे अतिक्रमण के विरोध में महबूबा मुफ़्ती का दिल्ली में प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया

घाटी में हो रहे अतिक्रमण के विरोध में महबूबा मुफ़्ती का दिल्ली में प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : February 8, 2023, 4:16 pm IST
ADVERTISEMENT
घाटी में हो रहे अतिक्रमण के विरोध में महबूबा मुफ़्ती का दिल्ली में प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया

mehbooba-mufti-protest

(दिल्ली) : जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को राजधानी दिल्ली में हिरासत में ले लिया गया है। बता दें, जम्मू-कश्मीर में चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर महबूबा मुफ्ती बुधवार को राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन कर रही थीं। जिस दरम्यान उन्हें हिरासत में लिया गया।

महबूबा मुफ़्ती ने जम्मू-कश्मीर में ‘गुंडा राज’ का आरोप लगाया

बता दें, कश्मीर में चलाए जा रहे अतिक्रमण पर राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन कर रही महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में ‘गुंडा राज’ है। महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को अफगानिस्तान की तरह नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जम्म्मू -कश्मीर का कानून का राज कायम नहीं है। घाटी के लोगों का दर्द बयान करने हम आए है। लेकिन हमें लगता है उन्हें अपनी बात भी कहने नहीं दिया जायेगा।

कश्मीर मसले पर UN जाने की दी धमकी

अतिक्रमण मसले पर महबूबा ने यह भी कहा कि हम यहां जनता, विपक्ष और सत्तारूढ़ दाल को लोगों को कश्मीर के लोगों के दर्द से रु- ब-रु कराने आए हैं। हम सदन में बोल नहीं सकते, सड़क पर अपनी बात नहीं रख सकते है तो हमें पता है हमें अपनी बात को कहां रखना है। महबूबा मुफ़्ती ने धमकी भरे लहजे में चेताया कि महबूबा और उनकी पार्टी इस मुद्दे पर un में अपनी बात रख रखेगी। हमें आखिकार अपने समस्याओ का निवारण UN से ही करवाना पड़ेगा।

Tags:

Mehbooba Mufti

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT