होम / MI vs CSK: MI की लगातार दूसरी हार, CSK ने 7 विकेट से दी मात

MI vs CSK: MI की लगातार दूसरी हार, CSK ने 7 विकेट से दी मात

Gaurav Kumar • LAST UPDATED : April 8, 2023, 11:14 pm IST

खेल डेस्क/नई दिल्ली (MI vs CSK: CSK achieved the target in 18.1 overs and won the match): शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में चैन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने मुंबई इंडियन (एमआई) 7 विकेट से हरा दिया। एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके को 158 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके सीएसके ने 18.1 ओवरों में ही हासिल कर मैच को अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही सीएसके प्वाइंट टेबल पर चौथे स्थान पर आ गयी है।

  • मैच समरी
  • जडेजा की कंजूसी भरी गेंदबाजी

मैच समरी

सीएसके ने आज टॉस जीतकर पहले एमआई को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर से एमआई के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। पारी की शुरुआत करने आए एमआई के ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। रोहित ने 13 गेंदों में 21 रन बनाए तो वहीं ईशान ने 21 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। इसके अलावा कैमरन ग्रीन (12), तिलक वर्मा (22) और अर्शद खान (2) रन बनाकर पवेलियन लैट गए।

भारत में मिस्टर 360 के नाम से मश्हूर सूर्याकुमार यादव आज भी आउट ऑफ फॉर्म रहे। सूर्या पिछले कुछ मुकाबलों से अपने फॉर्म को तलाश रहे हैं लेकिन फिलहाल उन्होंने अभी तक आईपीएल में अपना जलवा नहीं दिखाया है। आज सूर्या महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले पिछले मुकाबले में सूर्या ने आरसीबी के खिलाफ 15 रन की पारी खेली थी। कुल मिलाकर 20 ओवर में एमआई सिर्फ 157 रन ही बना सकी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके का शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट 0 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रहाणे ने ताबड़तोड़ रन बरसाते हुए 225 की स्ट्राइक रेट से मात्र 27 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रन बनाए। रहाणे का साथ गायकवाड़ ने भी बखूबी दिया। गायकवाड़ ने अंत तक नाबाद रहते हुए 40 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।

जडेजा की कंजूसी भरी गेंदबाजी

सीएसके की ओर से ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने आज सबसे कीफायति गेंदबाजी की है। अपने चार ओवर की स्पेल में जडेजा ने 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जडेजा ने ईशान किशन, कैमरन ग्रीन और तिलक वर्मा को अपना शिकार बनाया।

जडेजा के अलावा सेंटनर और देशपांड्ये ने दो-दो विकेट अपने नाम किया वहीं एक विकेट मगाला के खाते में गिरा।

ये भी पढ़ें :- आईपीएल विशेष : क्या आपको मालूम है इस लीग का पहला मेडन किसने फेंका था ? यहां जानें

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Uttar Pradesh: बिजनौर में बारात होने वाली थी रवाना, शादी की रस्म के दौरान दूल्हे की मौत- Indianews
India-China Border: ड्रैगन कर रहा भारतीय सीमा के पास निर्माण कार्य, भारत के लिए यह परियोजना बना सिरदर्द -India News
Giorgia Meloni: इटली की पीएम मेलोनी EU का लड़ेंगी चुनाव, बोलीं- पार्टी के लिए समर्थन बढ़ाना मकसद- Indianews
MS Dhoni Hairstyle: SRH के खिलाफ मुकाबले से पहले दिखा धोनी का अलग लुक, अपनाया यह खास हेयरस्टाइल -India News
Heatwave: एशिया में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, कई देशों में स्कूल बंद, अलर्ट जारी- Indianews
Cat House Fire: चीन में बिल्ली ने किया कुछ ऐसा कमाल, घर के मालिक को उठाना पड़ा 11 लाख का नुकसान -India News
Akash Anand: मायावती के भतीजे के खिलाफ केस दर्ज, तालिबान से की थी बीजेपी सरकार की तुलना -India News
ADVERTISEMENT