खेल डेस्क/नई दिल्ली (MI vs RCB Live: Tilak played an innings of 84 runs and remained unbeaten till the end): सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियन (एमआई) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 172 रनों का लक्ष्य दिया है। खराब शुरुआत के बाद एमआई के पिछले सीजन के हिरो रहे तिलक वर्मा ने इस बार भी एमआई की लाज बचाते हुए टीम को एक अच्छे टोटल को पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तिलक ने 84 रनों की पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे।
आईपीएल की सबसे सफल टीम माने जाने वाली मुंबई इंडियन की आज नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली पारी खेली है। एमआई की टॉप चार बल्लेबाज कुल 50 रन भी नहीं बना पाए। कप्तान रोहित शर्मा (1), ईशान किशन (10), कैमरन ग्रीन (5) और सूर्याकुमार यादव (15) के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने डूबते हुए मुंबई को ना सिर्फ तिनके का सहारा दिया है बल्कि एमआई को एक अच्छे टोटल को हासिल करने में अपनी जान लगा दी है। तिलक वर्मा ने 182 की स्ट्राइक रेट से 46 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 84 रनों की नाबाद पारी खेली। आपको बता दें कि तिलक वर्मा वहीं बल्लेबाज है जिन्होंने पिछले सीजन में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वर्मा के अलावा किसी भी बल्लेबाजों ने प्रभावशाली पारी नहीं खेली है।
एमआई के 123 रनों पर 7 विकेट लेने के बाद भी आरसीबी के गेंदबाज एमआई के 150 के अंदर नहीं रोक पाई। सबसे ज्यादा मंहगे मैक्सवेल साबित हुए। मैक्सवेल ने अपने एक ओवर में 16 रन खाए। वहीं अपने चार ओवरों की स्पेल में हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा रन पिटवाए। पटेल ने चार ओवर में 43 रन खर्च किए।
कर्ण शर्मा ने दो विकेट लिए, वहीं सिराज, टोप्ले, आकाश दीप, हर्षल पटेल, और माइकल ब्रेसवेल को एक-एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें :- RR vs SRH: राजस्थान के रजवाड़ो के सामने हैदराबाद के बल्लेबाजों ने टेके घुटने, आरआर ने 72 रन से जीता मैच
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…