इंडिया न्यूज, New Delhi News। Milk Price Hike : डीजल-पेट्रोल, गैस ही नहीं अब खाने पीने की वस्तुओं के दामों में भी वृद्धि होने लगी है। जहां लोग महंगाई के कारण पहले से ही परेशान थे वहीं अब महंगाई ने एक और झटका दिया है। अमूल और मदर डेयरी दूध कम्पनियों ने भी अब दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है और दूध की ये नई कीमतें 17 अगस्त से लागू हो जाएंगी। वहीं अब अमूल द्वारा दाम बढ़ाए जाने के बाद अन्य कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं।
जानकारी अनुसार अमूल कंपनी ने गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन अमूल ब्रांड नाम के तहत दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। अहमदाबाद और गुजरात के सौराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य सभी बाजारों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।
वहीं दूसरी ओर मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है। नई कीमतें 17 अगस्त से लागू होंगी। इससे पहले इसी साल मार्च में भी मदर डेयरी ने दूध की कीमतें बढ़ाई थी।
दूध कंपनियों का कहना है कि संचालन और उत्पादन की लागत बढ़ने के कारण दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में पशु आहार की लागत लगभग 20 प्रतिशत तक बढ़ गई है। अमूल ने कहा कि इनपुट लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए हमारी यूनियन के सदस्यों ने पिछले वर्ष की तुलना में किसानों को दी जाने वाली कीमतों में 8-9 प्रतिशत की वृद्धि की है।
ये भी पढ़े : अक्षय कुमार ने इस वजह से ली थी कैनेडियन सिटीजनशिप, एक्टर ने अब किया खुलासा
ये भी पढ़े : शमा सिकंदर ने बाथटब में नहाते हुए कराया फोटोशूट, बोल्डनेस देख फैंस हुए क्रेजी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.