होम / Top News / Mobile Blast News: सावधान! जेब में मौत रखकर घुम रहे है आप, मोबाइल ब्लास्ट ने ली 20 साल की युवती की जान

Mobile Blast News: सावधान! जेब में मौत रखकर घुम रहे है आप, मोबाइल ब्लास्ट ने ली 20 साल की युवती की जान

BY: Kavyanjali • LAST UPDATED : December 17, 2024, 1:33 pm IST
ADVERTISEMENT
Mobile Blast News:  सावधान! जेब में मौत रखकर घुम रहे है आप, मोबाइल ब्लास्ट ने ली 20 साल की युवती की जान

Mobile Blast News

India News (इंडिया न्यूज), Mobile Blast News: दुनियाभर से मोबाइल और एयर बर्ड्स के ब्लास्ट होने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. हाल ही में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आ रहा है. हिमाचल में एक 20 साल की युवती की मोबाइल ब्लास्ट की वजह से मौत हो गई.

बता दें कि मोबाइल ब्लास्ट में घायल हुई युवती का पिछले सात दिनों से हिमाचल प्रदेश के टांडा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. जहां बीते रविवार को उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इलाके में मोबाइल ब्लास्ट से मौत का यह पहला ही मामला बताया जा रहा है, लेकिन इससे पहले भी कई मोबाइल ब्लास्ट से जुड़ी घटना सामने आती रही हैं.

खबरों की मानें तो यह पूरा मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा के डलहौजी का बताया जा रहा है. 10 दिसंबर को यह घटना सामने आई थी. डलहौजी के सलूणी के बिचूड़ी गांव में रहने वाली 20 साल किरण ने अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगा रखा था. इसी दौरान उसने फोन का डाटा ऑन किया और इसके बाद फोन पर किसी से बात करने लगी.
CG Mainpat School: स्कूल निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही से परेशान गांव के लोग, छप्पर और पेड़ के नीचे कर रहे हैं पढ़ाई

इस उसका मोबाइल फोन अचानक से बम की तरह फट गया. हादसे दौरान युवती के कान के पास काफी गंभीर चोट आई. किरण की मां ने जैसे ही मोबाइल के धमाके की आवाज सुनी तो वो दौड़ती हुई दूसरी मंजिल पर बने बेटी के कमरे पहुंची तो उसके होश उड़ गए.

हादसे के बाद घायल बेटी को परिवाजनों ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया तो वहां से किरण को चंबा के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. इसके बाद किरण को यहां से भी टांडा के मेडिकल रेफर कर दिया. अस्पतला पहुंचते ही युवती का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में शुरू किया गया.
चीन ने किया असंभव को संभव, ड्रोन के साथ कर डाला ये कारनामा, अमेरिका के उड़े होश, भारत की बढ़ी चिंता

युवती की हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में रखा गया. मगर इलाज के दौरान युवती ने बीते रविवार को दम तोड़ दिया. घायल युवती बयान देने की हालत में नहीं थी तो इस वजह से पूरे मामले का खुलासा नहीं हो पाया है कि युवती का मोबाइल कैसे फटा. रविवार को पोस्टमार्डम के बाद ही शव परिजनों को सौंप दिया गया था.

Tags:

India newsindia news himachal pradeshlatest india newsMobile Blast Newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT