ADVERTISEMENT
होम / Top News / मोदी सरकार का किसानों को लोन पर ब्याज में 1.5 प्रतिशत की छूट का ऐलान, जानें क्या है स्कीम?

मोदी सरकार का किसानों को लोन पर ब्याज में 1.5 प्रतिशत की छूट का ऐलान, जानें क्या है स्कीम?

BY: Naresh Kumar • LAST UPDATED : August 17, 2022, 5:37 pm IST
ADVERTISEMENT
मोदी सरकार का किसानों को लोन पर ब्याज में 1.5 प्रतिशत की छूट का ऐलान, जानें क्या है स्कीम?

Interest Subvention Scheme

इंडिया न्यूज, New Delhi News। Interest Subvention Scheme : बुधवार को मोदी सरकार ने किसानों के लिए एक राहत भरा ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कम अवधि का लोन समय चुकाने के लिए किसानों के लिए इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम को जारी रखा है। यानी जिन किसानों ने तीन लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन लिया है, उन्हें ब्याज में 1.5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

बता दें कि सरकार ने इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम को बरकरार रखा है। इसके तहत किसानों को 3 लाख तक के शॉर्ट टर्म के लिए ब्याज में 1.5 प्रतिशत की छूट दी गई है। केंद्र सरकार को स्कीम लागू करने के लिए 2022-23 से 2024-25 की अवधि के लिए 34,856 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजटीय प्रविधानों की आवश्यकता होगी। भरपाई के लिए सरकार ये भुगतान सीधे लोन देने वाले बैंक और सहकारी संस्थाओं को करेगी।

अधिक से अधिक किसान ले सकेंगे कृषि ऋण का लाभ

इंटरेस्ट सबवेंशन को जारी रखने से वित्तीय स्वास्थ्य और ऋण देने वाली संस्थाएं, विशेष रूप से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सहकारी बैंकों की व्यवहार्यता सुनिश्चित करेगी, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पर्याप्त कृषि ऋण सुनिश्चित करेगी। इससे किसानों को अल्पकालिक कृषि आवश्यकताओं के लिए लोन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और अधिक से अधिक किसानों को कृषि ऋण का लाभ प्राप्त करने में सक्षम बनाया जाएगा।

रोजगार का होगा सृजन

इससे रोजगार का भी सृजन होगा। जो सीधे तौर पर किसानों को पशुपालन, डेयरी, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन सहित सभी गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करेगा। किसान इन छोटे व्यवसायों के लिए अल्पावधि कृषि ऋण कम ब्याज में पा सकेंगे। किसान समय पर ऋण चुकाते समय 4% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर अल्पकालिक कृषि ऋण प्राप्त करना जारी रखेंगे।

सबवेंशन स्कीम क्या है?

सरकार की ओर से सहकारी समितियों और बैंकों के जरिए किसानों को कम ब्याज दर पर शॉर्ट और लॉन्ग टर्म के लिए लोन दिया जाता है। इस लोन को कई किसान समय पर चुका देते हैं और जबकि काफी किसान किसी कारणवश समय पर नहीं चुका पाते। जो किसान समय पर लोन चुका देते हैं, उन्हें इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम का फायदा मिलेगा।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : भाजपा ने नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान को संसदीय बोर्ड से हटाया, जानें नई चुनाव समिति में शामिल नाम…

ये भी पढ़े : बारिश के मौसम में नाखूनों को ‘फंगल इंफेक्‍शन’ से बचाने के लिए इन 8 टिप्सों को अपनाएं

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT