इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार पूरे देश में मानसून का दूसरा चरण शुरू हो गया है और कई राज्यों में बारिश हो भी रही है और अभी और बारिश होने की संभावना के मद्देनजर अलर्ट जारी है। आईएमडी ने अगले दो से तीन दिन में गुजरात, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना जताई है।
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, इनमेें से कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल, दक्षिणपूर्व राजस्थान, मध्य प्रदेश, दक्षिण झारखंड और मराठवाड़ा और कर्नाटक में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है
उत्तराखंड में तेज बारिश का आरेंज अलर्ट जारी है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों तक बारिश न होने के आसार हैं। इस दौरान बादल छाए रहेंगे। वहीं में आज मौसम शुष्क रहेगा। राज्य के पश्चिमी क्षेत्र के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद ट्रफ लाइन प्रदेश से होकर मध्य प्रदेश की ओर जा रही है। इससे हवा में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है।
विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि इस दौरान यूपी के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश होगी। कल से प्रयागराज,जालौन, आजमगढ़, मऊ, चित्रकूट, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशाम्बी, ललितपुर, बांदा, मीरजापुर समेत हमीरपुर, और झांसी में मानसून फिर दस्तक देगा। वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, और चंदौली भी आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट है।
मौसम विभाग ने ओडिशा के संबलपुर, बारगढ़, अंगुल, संबलपुर और क्योंझर जिलों में कुछ जगहों के लिए आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य के सुंदरगढ़, झारसुगुडा, देवगढ़, मयूरभंज और बालासोर जिलों के लिए आॅरेंज अलर्ट है। इस दौरान बहुत भारी स्तर की बारिश होने के आसार हैं। झारखंड व बिहार के कई इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान है। रांची समेत लोहरदगा व लातेहार जिले के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ बिजली की भी संभावना है।
पंजाब, हरियाणा और बिहार के शेष हिस्सों में एक या दो जगह हल्की बारिश संभव है। वहीं हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर मुजफ्फराबाद, लद्दाख और गिलगित-बाल्टिस्तान शेष हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। इसी के साथ राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज बारिश का अलर्ट जारी है। राज्य के करीब 18 जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है। एक या दो जगह भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी है।
ये भी पढ़े : सुरक्षा बलों के घेरे में राहुल भट्ट का हत्यारा, पुलवामा में 30 किलो आईईडी बरामद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.