होम / Mountain Climber: 37 साल के बाद अब ग्लेशियर में मिला पर्वतारोही का शव, ऐसे हुई पुष्टि

Mountain Climber: 37 साल के बाद अब ग्लेशियर में मिला पर्वतारोही का शव, ऐसे हुई पुष्टि

Deepika Gupta • LAST UPDATED : August 3, 2023, 1:00 am IST

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Mountain Climber : साल 1986 में स्विट्जरलैंड के प्रतिष्ठित मैटरहॉर्न पर्वत के पास चढ़ाई के दौरान एक जर्मन व्यक्ति लापता हो गया था। लेकिन अब 37 साल बीत जाने बाद जाकर उसके शव के अवशेष बरामद हुए हैं। बता दें, डीएनए टेस्ट के बाद पुष्टि हुई कि बरामद शव 37 साल के लापता पर्वतारोही के ही थे। दरअसल, बर्फ पिघलने के कारण शव दिखाई देने लगा और वहां से गुजर रहे पर्वतारोहियों के एक समूह का ध्यान उस पर गया। जिसके बाद इसकी जानकारी पर्वतारोहियों ने अपने कैंप में दी। जिसके बाद वैलैस कैंटन पुलिस ने इस पर एक्शन लेते हुए DNA टेस्ट करवाया। जिसमें पाया गया कि यह उसी पर्वतारोही के अवशेष हैं जो 1986 में लापता हुआ था।

सन 1986 में पहाड़ पर लापता हुए थे

डीएनए विश्लेषण से पुष्टि हुई कि वे 37 वर्षीय पर्वतारोही के थे, जो 1986 में पहाड़ पर लापता हो गया था। पुलिस ने कहा कि डीएनए जांच से एक जर्मन पर्वतारोही की पहचान संभव हो सकी जो 1986 से लापता था। हालांकि उसका नाम नहीं बताया गया। पर्वतारोही सितंबर 1986 में चढ़ाई से वापस नहीं लौटा था। उसके लापता होने की उस वक्त सूचना दी गई थी।

ये भी पढ़े- China Weather : चीन में बारिश से हाहाकार, 140 सालों का टूटा रिकॉर्ड

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT