Top News

Farmers Protest: क्या मोदी का ग्राफ गिराने की हो रही कोशिश, बीजेपी नेता ने शेयर किया वीडियो

India News (इंडिया न्यूज), Farmers Protest: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बीच भारतीय किसान यूनियन (सिद्धूपर एकता) के अध्यक्ष और किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लेकर बीजेपी का बयान सामने आया है जिसमे कहा है कि, इन लोगों को लगता है कि राम मंदिर की वजह से पीएम मोदी का ग्राफ काफी ऊपर चला गया है। उसे नीचे गिराने के लिए ही यह आंदोलन शुरू किया गया है। इस वीडियो को चंडीगढ़ बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और चंडीगढ़ के पूर्व मेयर अरुण सूद ने अपने X हैंडल पर शेयर किया है।

अरुण सूद ने डल्लेवाल का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,  राम मंदिर की वजह से मोदी का ग्राफ बहुत ऊपर चला गया है। उसे नीचे गिराने के लिए ही यह आंदोलन शुरू किया गया है। चुनाव के आते ही यह आंदोलन ख़त्म हो जायेगा।  हालांकि, इंडिया न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बैठक होने तक किसान दिल्ली की ओर नहीं बढ़ेंगे

बता दें कि, 8 और 12 फरवरी को किसानों के साथ दो बैठकें बेनतीजा रहने के बाद केंद्र ने किसान नेताओं को तीसरे दौर की बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। वार्ता के लिए पेशकश तब की गई जब प्रदर्शनकारी फसलों के लिए एमएसपी पर कानून और ऋण माफी के साथ ही अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली की ओर मार्च करने के लिए पंजाब और हरियाणा की शंभू और खनौरी सीमाओं पर रुके हुए हैं। इसे लेकर दो दिनों तक पुलिस के साथ झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल भी हो गये। हालांकि, किसान नेताओं ने कहा कि बैठक होने तक वे दोबारा दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश नहीं करेंगे।

दुकानें और संस्थान रहेंगे आज बंद

संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आज (16 फरवरी) ग्रामीण भारत बंद बुलाया गया है। यह बंद सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। जिसके बाद शनिवार (17 फरवरी) को सिसौली में पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी के किसान संगठन प्रतिनिधियों की बैठक होगी। वैसे तो इस बंद को ग्रामीण भारत बंद का नाम दिया गया है, लेकिन इसका असर शहरी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है। किसानों ने यह भी कहा है कि वे अपने बंद के दौरान कई घंटों तक हाईवे और एक्सप्रेसवे बंद रखेंगे। इससे शहरी इलाकों से जुड़ी कई चीजें प्रभावित हो सकती हैं। संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि बंद के दौरान सब्जियों और अन्य फसलों की आपूर्ति और खरीद भी निलंबित रहेगी। बताया जा रहा है कि बंद की अवधि के दौरान शहरों में दुकानें और संस्थान भी बंद रहेंगे।

ये भी पढ़े-

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

सड़ने लगी है किडनी, कोने-कोने में जम गया है मैल? अनहोनी होने पहले हो जाएं सावधान, वरना होगा ऐसा हाल!

Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…

38 seconds ago

क्या आने वाले समय राष्ट्रपति बनेंगे एलन मस्क? इस सवाल का ट्रंप ने दिया ऐसा जवाब, हिल गए बाकी देश

ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…

21 minutes ago

दक्षिण अमेरिकी देश में हुआ जयपुर जैसा अग्निकांड, हादसे में 30 से ज़्यादा लोगों की हुई मौत, जाने कैसे हुई दुर्घटना

अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…

1 hour ago

यमुना नदी पर नया पुल तैयार, महीने भर बाद ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार, 1866 में हुआ था पुराने पुल का निर्माण

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…

3 hours ago