MP Election 2023: इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रेस नोट में खुलासा

India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने की मांग उठी है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया के चुनाव लड़ने के संकेत दिए  गए हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सिंधिया परिवार के करीबी बालखांडे ने प्रेस नोट जारी कर मीडिया को खुद इसकी जानकारी दी है।  सिंधिया परिवार और जय विलास महल के करीबी बालखांडे ने कहा कि सिंधिया सिर्फ दक्षिण विधानसभा सीट से अपना नामांकन भर के चले जाएं। क्षेत्र की जनता खुद चुनाव लड़कर उन्हें जीता देगी।

बीजेपी का गढ़ रही है दक्षिण विधानसभा

दक्षिण विधानसभा बीजेपी का गढ़ रही है तीन बार के विधायक व पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा को 2018 मे चुनाव हराकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने मामूली अंतर से जीत दर्ज कराई थी। एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने प्रवीण पाठक को दक्षिण विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सिंधिया समर्थकों का मानना दक्षिण विधानसभा सीट से सिंधिया बीजेपी के मजबूत प्रत्याशी होंगे।

आखिर क्या लिखा है प्रेस नोट में ?

प्रेस नोट में लिखा है कि  सिंधिया जी को हाई कमान यदि चुनाव लड़ाना चाहता है तो उन्हें ग्वालियर दक्षिण से प्रत्याशी बनाया जाये। भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव समाज सेवी बाल खाण्डे ने अपने प्रेस वक्तव्य में कहा है कि केन्द्रीय नेतृत्व यदि श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को विधानसभा से चुनाव लडाना चाहता है तो ग्वालियर दक्षिण की आम जनता एंव पार्टी के सभी कार्य कर्ता श्री मंत सिंधिया जी को ग्वालियर दक्षिण से प्रत्याशी बनाये जाने का पुरजोर समर्थन करता है।

आगे लिखा है कि इस वक्त पार्टी को मजबूती देने के लिए श्री मंत हर चुनौती को स्वीकार करने की घोषणा पहले ही कर चुके है। दक्षिण विधानसभा के विकास के लिए श्री मंत सिंधिया से बेहतर कोई और नहीं हो सकता।

बाल खाण्डे ने अपने प्रेस वक्तव्य में आगे कहा है कि यदि श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी दक्षिण विधानसभा से चुनाव लडने की स्वीकृति देते है तो उन्हें केवल नामिनेशन फाईल करने के लिए एक बार आना होगा। इसके बाद पुरे चुनाव में इस विधान सभा में प्रचार करने की श्री मंत सिंधिया जी को आने की आवश्यकता नहीं होगी।

श्री मंत का चुनाव भाजपा का हर कार्यकर्ता एवं इस क्षेत्र की जनता स्वयं श्री मंत का चुनाव लडे़गी। केवल चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आकर आम नागरिकों एंव कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ‌देने आना चाहे तो अवश्य पधारें। अन्यथा पुरे प्रदेश में पार्टी के सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाने में प्रचार करेंगे तो निश्चित पार्टी को मजबूती मिलेगी।

बाल खाण्डे ने आगे कहा है दक्षिण विधानसभा में रहने वाले लोगों को श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से बहुत लगाव भी है और सभी लोगो को उम्मीद है कि श्री मंत सिंधिया जी दक्षिण विधानसभा सभा में विकास बहुत तेजी से होगा।

यह भी पढ़ें-

Divyanshi Singh

Recent Posts