MP Election 2023: सपा-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज, सीएम शिवराज ने कसा तंज

India News (इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh Assembly Election 2023: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव ने कांग्रेस को जमकर खरी खोटी सुनाई है। सपा नेता की तरफ से जिस तरह के बयान दिए गए हैं उसके बाद बीजेपी INDIA गठबंधन को लेकर हमलावर है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए बड़ी बात कही है।

सीएम शिवराज ने कसा तंज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती, ऐसा कहीं होता है?…कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को एक साल तक धोखे में रखा…जिन शब्दों का प्रयोग उन्होंने (अखिलेश यादव) किया है, उससे उनके मन की स्थिति को समझा जा सकता है…मध्य प्रदेश में कांग्रेस, सपा और AAP तीनों लड़ रहे हैं। ये किस बात का गठबंधन है? जनता आश्चर्य के साथ इस गठबंधन को देख रही है कि आज जब ये आपस में लड़ रहे हैं तो इनके हाथों में देश का भविष्य कैसे होगा?”

यह भी पढ़ेंः- RRTS Train: पीएम मोदी ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, बोले- अब उड़ने वाली है नींद

दोनों पार्टियों के बीच बनी थी सहमति

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में सीटों का बंटवारे को लेकर सहमति बनी थी। सीटों के तालमेल को लेकर दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच बातचीत भी हुई। अखिलेश यादव का दावा है कि कमलनाथ ने उन्हें विधानसभा की 6 सीटें देने का वादा किया था। अचानक 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने एमपी में अपने 144 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इनमें से कुछ ऐसी भी सीटें थीं, जिन पर समाजवादी पार्टी का दावा था। कांग्रेस के इस फैसले के बाद अखिलेश यादव भड़क गए।

क्या है पूरा मामला

INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है, इसका विधानसभा चुनाव से कोई मतलब नहीं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस बयान ने आग में घी डालने का काम किया। इसका जवाब अखिलेश यादव ने भी दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एमपी चुनाव में जो हमारे साथ किया अब वही काम हम भी उनके साथ लोकसभा चुनाव में करेंगे। इस पर अजय राय ने ये कह दिया कि कांग्रेस यूपी में लोकसभा की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। यहीं से बात बिगड़ गई।

यह भी पढ़ेंः- India-Canada Tension: अपने डिप्लोमेट्स की वापसी के बाद कनाडा ने उठाया ये बड़ा कदम

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Share
Published by
Rajesh kumar

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

2 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago