संबंधित खबरें
Give Up Abhiyan: सावधान! 31 जनवरी तक अगर नहीं हटवाया इस योजना से अपना नाम तो होगी कानूनी कार्रवाई
Madhya Pradesh News: नींद में था परिवार, तभी झोपड़ी में लगी आग, 3 लोग जलकर हुए राख
Vinay Saxena Vs Atishi: आखिर ऐसा क्या हुआ! जो CM आतिशी ने LG को कहा धन्यवाद
Fake army officer: सेना का फर्जी अफसर बन विदेशी महिला के साथ कांड…फिर शर्मसार हुई ताज नगरी
UP News: अखिलेश यादव ने खेला बड़ा दाव, घर-घर पहुंचा PDA का पर्चा, अंबेडकर विवाद में नया मोड़
Kuno National Park: कुनो नेशनल पार्क से फिर फरार हुआ चीता, वीडियो आया सामने, लोगों में दहशत का माहौल
कुलदीप सिंह, Jind News, (Haryana)। MP Kartik Sharma Jind visit : महाभारतकालीन ऐतिहासिक व प्रदेश की राजनीति का केंद्र बिंदू कहे जाने वाली जींद की धरती पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा के बेटे राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने ईबीपीजी की बहाली का आश्वासन देकर ब्राह्मण समाज समेत अन्य 3 जातियों बनिया, राजपूत, पंजाबी का दिल जीतने का काम किया है।
हालांकि कार्तिक शर्मा पहली बार राज्यसभा सांसद के माध्यम से सक्रिय राजनीति में पदार्पण किया है लेकिन उनके फैसले और इच्छाशक्ति और दमदार बातों पर जींद की जनता ने उन्हें अपने सरआंखों पर बैठा लिया।
यहां राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने दिल खोलकर जहां सरकार की नीतियों की सराहना की वहीं ईबीपीजी की बहाली को लेकर भी समाज के साथ खड़े होने का साफ अहसास करवाया। मंच से उन्होंने स्पष्ट किया कि वो कार्यक्रम के बाद सीधे मुख्यमंत्री से बात करेंगे और उनसे मिलने का समय लेंगे। उम्मीद है कि आने वाली 20 सितंबर तक ईबीपीजी की बहाली हो जाएगी। इस बात पर पंडाल में बैठे लोगों ने तालियां बजाकर सांसद कार्तिक शर्मा का स्वागत किया और आप आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाए।
राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि 125 वर्ष पहले आज के ही दिन स्वामी विवेकानंद ने ही पूरे विश्व को बताने का काम किया था कि हिंदू क्या है और हिंदुत्व क्या है। आज विश्व जान चुका है कि हिंदुत्व की ताकत क्या है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश आज किसी भी मामले में अन्य प्रदेशों से पीछे नहीं है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश प्रगति पथ पर अग्रसर है।
राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा का ब्राह्मण धर्मशाला में भव्य सम्मान समारोह था। ब्राह्मण धर्मशाला में जाने से पहले उन्होंने मां जयंती देवी की पूजा की और फिर धर्मशाला पहुंचकर भगवान परशुराम की पूजा की। ब्राह्मण सभा ने धर्मशाला की रिपेयरिंग व ई-स्मार्ट लाइब्रेरी की डिमांड रखी और उन्होंने तुरंत प्रभाव से 25 लाख रुपये की घोषणा तो की ही साथ ही उन्होंने कहा कि आप अपना कार्य पूरा कीजिए और पैसों की चिंता मत करिये।
चाहे इस पर कितना भी खर्च हो, कमी नहीं रहने दी जाएगी। खास बात यह भी रही कि जो भी उनसे मिला उसकी बातों को बखूबी सुना और आश्वासन भी दिया। यहां तक कि लोगों को यह तक अहसास नहीं होने दिया कि वे राज्यसभा सांसद हैं और पहली बार जींद के लोगों से मिल रहे हैं।
मंच से राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ईमानदारी से कार्य कर रही है। सबसे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री सहित डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा, जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा, नरवाना विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा का धन्यवाद किया जिन्होंने उनके पक्ष में मतदान किया। इसके बाद उन्होंने जींद की जनता से आह्वान किया कि वो पारदर्शिता व ईमानदारी को देखते हुए मुख्यमंत्री के हाथ मजबूत करें।
ब्राह्मण सभा के प्रधान सियाराम शास्त्री ने मंच से मांग पत्र पढ़ा। उन्होंने कहा कि जिस तरह राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा के पिता के साथ ब्राह्मण समाज कंधे से कंधा मिला कर हमेशा खड़ा रहा है वैसे ही राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा के साथ भी समाज खड़ा है।
ब्राह्मण आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीयध्यक्ष पंडित हरीराम दीक्षित ने कहा कि 2 वर्ष पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा द्वारा बहाल करवाए गए आरक्षण की बदौलत समाज के बच्चों को नौकरी मिली थी लेकिन 241 बच्चे ऐसे रह गए जो ज्वायन नहीं करवाए गए।
तब से लेकर अबतक वो इन बच्चों को नौकरी बहाल करवाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। इसके अलावा ब्राह्मण समाज के आरक्षण की लड़ाई भी लड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि समाज के 241 बच्चों को आरक्षण दिलवाया जाए और पहले की तरह ही आरक्षण को बहाल करवाया जाए।
जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि ब्राह्मण हमेशा से पूजनीय रहे हैं। उनके पिता हमेशा यही कहते थे कि ब्राह्मण का बच्चा चाहे एक दिन का भी क्यों न हो, उससे पांव नहीं छुआने चाहिए। क्योंकि उसमें स्वयं ब्रह्म होते हैं। इसलिए वो न तो ब्राह्मण समाज के बच्चों से पैर छुआते हैं और न ही छूने देते हैं।
उन्होंने कहा कि मोबाइल जेब में हो या न हो, चेहरे पर मुस्कान अवश्य होनी चाहिए। ईबीपीजी को लेकर उन्होंने कहा कि विधायक गौतम ने जब विधानसभा सत्र में इसे लेकर आवाज उठाई थी तो उन्होंने अपना हाथ उठाकर समर्थन किया था। वो स्वयं भी सीएम से मिलकर इसे बहाल करवाने की मांग करेंगे।
जींद के सेक्टर 11 में डॉ. सुरेन्द्र वत्स द्वार राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का नागरिक अभिनदंन किया कार्यक्रम आयोजन किया गया। समाहरोह में सेक्टर 11 के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया। सेक्टर के लोंगो ने सांसद का फूलमालाओं व बुके देकर जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी पंडित विनोद शर्मा जी ने हमेशा जनता की सेवा के लिए आगे रहते है मैं भी पिता जी के दिखाए मार्ग पर चल रहा हूं समाज को जहा मेरी जरूरत होगी वहां में खड़ा मिलूगा। इस मौके पर ब्राह्मण धर्मशाल के पूर्व प्रधान रामफूल शर्मा, राम प्रताप शर्मा, हरिराम दीक्षित, परशुराम सेना के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सुशील मंगाली, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान रविंदर ढंढेरि, उमेश शर्मा हांसी, रामदिया काकड़ोद, सुनील शर्मा, विनोद दीक्षित, जयनारायण शर्मा, अजित फोगाट, रामदिया बूरा, अशोक, राकेश आदि मौजूद रहे।
जींद की किन्नर समाज सेवा समिति द्वारा जयंती देवी मंदिर में रक्तदान शिविर व प्रतिभा सम्मान समाहरोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा व जींद विधायक कृष्ण लाल मिड्डा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि सांसद कार्तिक शर्मा ने रक्तदान करने वाले युवाओं को बैज लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया।
सम्मान समारोह में खिलाड़ी कविता दलाल, विकास राणा,व सूरज रोहिल्ला को समानित किया गया।
सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शरीर का व्यर्थ ब्लड स्वयं निकल जाता है। जबकि रक्तदान करके हम किसी की जिदगी को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति के शरीर पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है और दिया गया रक्त कुछ ही समय में पूरा हो जाता है।
इस मौके पर जींद विधायक कृष्ण लाल मिड्डा, जींद नगर परिषद चेयरमैन अनुराधा सैनी, डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश भोला, सीमा महंत, रिम झिम महंत, बलविंदर महंत, संदीप महंत, अमन महंत, तौफीक महंत आदि मौजूद रहे।
जींद में पहली बार पहुंचे राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा सबसे पहले देवी शक्ति पीठ जयंती देवी मंदिर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने विश्व शांति व समाज के हर प्राणी के हित की कामना की। मंदिर के पुजारी प. नवीन कौशिक ने विधिविधान के साथ पूजा अर्चना करवाई। जयंती देवी में पूजा अर्चना के बाद ही सासंद कार्तिक शर्मा ने कार्यकर्मो शिरकत की।
ये भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाले द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.