ADVERTISEMENT
होम / Top News / कांग्रेस की स्थिति चिंताजनक, गंभीरता से लेने की जरूरत : मनीष तिवारी

कांग्रेस की स्थिति चिंताजनक, गंभीरता से लेने की जरूरत : मनीष तिवारी

BY: Vir Singh • LAST UPDATED : August 27, 2022, 11:36 am IST
ADVERTISEMENT
कांग्रेस की स्थिति चिंताजनक, गंभीरता से लेने की जरूरत : मनीष तिवारी

Manish Tewari

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (MP Manish Tewari) : गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद अब पार्टी के सांसद मनीष तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस की स्थिति चिंताजनक है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, अगर पार्टी हमें बाहर निकालने की कोशिश करेगी तो यह दूसरी बात है, और इस पर विचार किया जाएगा। मनीष तिवारी ने कहा, लगता है कि 1885 से मौजूद भारत व कांग्रेस के बीच तालमेल में दरार आ गई है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि 20 दिसंबर 2020 को सोनिया गांधी के आवास पर बैठक हुई थी और उस दौरान सहमति बनी होती तो आज ऐसे हालात नहीं होते।

ये भी पढ़ें : देश के कई राज्यों में बारिश का अनुमान, तेज हवाएं भी चलेंगी

हम कांग्रेस के किराएदार नहीं, सदस्य

गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को लेकर प्रतिक्रिया अपनी प्रतिक्रिया में मनीष तिवारी, हमें किसी से कोई सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, मैंने कांग्रेस को 42 वर्ष दिए हैं और यह मैं पहले भी कह चुका हूं कि हम इस संस्था के किराएदार नहीं बल्कि सदस्य हैं। दो वर्ष पहले, हम लोगों में से 23 ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को लिखा था कि पार्टी के हालात ठीक नहीं हैं और इसे गंभीरता से लेना होगा। उस पत्र के बाद कांग्रेस सभी विधानसभा चुनाव हार गई। अगर भारत व कांग्रेस एक जैसे सोचते हैं, तो लगता है कि दोनों में से किसी एक की अलग सोच हो गई है।

मनीष तिवारी भी कांग्रेस से लंबे समय से नाखुश चल रहे

मनीष तिवारी ने कहा, गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के पत्र के गुण-दोष में हमें नहीं जाना है। उन्होंने कहा, आजाद समझाने की सबसे बेहतर स्थिति में होंगे। कांग्रेस नेताओं के ‘चपरासी’ जब पार्टी का ‘ज्ञान’ देते हैं तो यह हास्यस्पद हो जाता है। गौरतलब है कि मनीष तिवारी भी उन्हीं नेताओं में से हैं जो कांग्रेस से अरसे से नाखुश चल रहे हैं। पहले भी वह कई बार नेतृत्व पर सवाल उठा चुके हैं।

आजाद के इस्तीफे पर कुछ नेताओं ने खड़े किए हैं सवाल

गुलाम नबी आजाद ने कल पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और इसके बाद पार्टी के कुछ नेताओं ने उन पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आजाद पर आरोप लगाया है कि वह काफी समय से बीजेपी के पक्षधर हो गए थे। आजाद ने इस्तीफा देते वक्त कल आरोप लगाया कि कांग्रेस में राहुल गांधी ने उन्हें साइड किया। कई वरिष्ठ नेताओं की बात अनसुना की। कांग्रेस के कई बड़े नेता नाराज हैं और वह सोनिया से भी इस पर कई बार चर्चा भी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें : कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से गुलाम नबी आजाद ने दिया इस्तीफा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT