जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर महू नीमच हाईवे पर ग्राम जमुनिया के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को रौंद दिया। इससे चार मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई और 13 व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में आठ मजदूर व पांच व्यक्ति कार सवार है। सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ व बुलंदशहर के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम जमुनिया के समीप स्थित पुलिया के पास मजदूर रेलिंग लगाने का काम कर रहे थे। तभी इंदौर की तरफ से आई कार मजदूरों को चपेट में लेते हुए आगे चली गई।
म.प्र.: रतलाम ज़िले में महू नीमच हाईवे पर एक कार ने सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को रौंद दिया।
अभी तक 4 लोगों की मृत्यु हुई है। 8 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वाहन चालक भी घायल है। जो लोग घायल हुए हैं वे सड़क पर मरम्मत का काम कर रहे थे: अभिषेक तिवारी, एसपी रतलाम pic.twitter.com/e7AJY9dBgJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2022
घायलों के अनुसार कार की रफ्तार तेज होने के कारण चपेट में आ गए। कई मजदूर दूर दूर जा गिरे व उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे व मृतको तथा घायलों को लोडिंग वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे में घायल अलीगढ़ जिले के ग्राम मलिकपुरा व अन्य गांव के रहने वाले मजदूर 20 वर्षीय टीटू पुत्र सुरेश, 19 वर्षीय विकास पुत्र राकेश कश्यप 22 वर्षीय हरिओम पिता हरप्रसाद व 20 वर्षीय टीटू पुत्र सुरेश की मौत हो गई।
मजदूर 18 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र जगमोहन सेन निवासी ग्राम मथना जिला अलीगढ़, 17 वर्षीय योगेश पुत्र महेश, 32 वर्षीय मनवीरसिंह पुत्र मंगल सिंह, 31 वर्षीय ओमपाल सिंह पुत्र मंगल सिंह, 18 वर्षीय अमित पुत्र दलवीर सिंह, 17 वर्षीय चंदू पुत्र शेर सिंह व 18 वर्षीय आशीष पिता नाहर सिंह सभी निवासी ग्राम मलिकपुरा जिला अलीगढ़ (यूपी) तथा कार में सवार 28 वर्षीय सौरभ पुत्र शैलेन्द्र जैन निवासी पैलेस रोड रतलाम उनकी मां 52 वर्षीय शालिनी जैन व नानी 75 वर्षीय शांता जैन निवासी नई आबादी मन्दसौर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार दो अन्य घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.