MP News: मध्यप्रदेश में दलित शख्स के साथ बेदर्दी से मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद मामला आया सामने

India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्यप्रदेश में एक बार फिर अनुसूचित जाति के शख्स के साथ मार पीट का मामला सामने आया है। यहां एक आदिवासी समुदाय के शख्स को बंधक बनाकर उसके साथ बैल्ट और डंडों से  मारपीट की गई। जानकारी के मुताबिक पीड़ित शख्स एक चाय की दुकान चलाता है। पीड़ित शख्स ने बताया कि हमला करने वाले लोग उसे मारने के दौरान पैसे देने की बात कर रहे थे। बता दें कि प्रदेश में इस हफ्ते आया ये इस तरह का दूसरा मामला है।

वहीं सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो जमकर वायर हो रहा है। वीडियों में दिख रहा है कि पीड़ित को छत से नीचे ले जाया रहा है, जिसमें उसके शरिर में बैल्ट और ड़डे से जमकर पीटाई के निशान दिख रहे हैं। शख्स ने बताया कि आरोपियों ने उसे बंधक बनाया और डंडे, बैल्ट और चप्पल से उसकी पीटाई की। उनसे कहा कि उसे नहीं पता की उसे क्यों मारा जा रहा है, लेकिन आरोपी शख्स से बार- बार पैसे की मांग कर रहे थे।

डर के चलते पीड़ित ने नहीं दर्ज की शिकायत

गौरतलब है कि ये घटना पिछले साल नवंबर की बताई जा रही है। हालांकि पीड़ित ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की है। पीड़ित को इस बात का डर था कि आरोपी उसके परिवार को नुकासन पहुंचा सकते हैं। पीड़ित ने कहा कि आरोपियों के पास बंदूके थी और उसके सुना था उनमें से एक शख्स ने किसी की हत्या की है। पीड़ित ने कहा कि इस वजह से उसने ये बात किसी को नहीं बताई। हालांकि वीडियो वायरल होने के बात उसने अपने बड़े भाई को बताया कि ये घटना कुछ महीने पहले की है। वहीं पुलिस ने अब इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है।

इस हफ्ते ये दूसरी घटना

बता दें इस हफ्ते ये दूसरी घटना है, जहां किसी दलित समाज से जुड़े शख्स के साथ ऐसी मारपीट की गई है। हालही में  बजरंग दल के कथित सदस्य चंचल राजपूत के नेतृत्व वाले एक समूह द्वारा जातिवादी गालियां दी थी और उसके साथ जमकर मारपीट की थी।

ये भी पढ़े-

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

काशी में महाकुंभ का पलट प्रवाह आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

India News (इंडिया न्यूज),Varanasi News: वाराणसी में आज का दिन अत्यंत शुभ और ऐतिहासिक है।…

24 minutes ago

सरकारी इंतजार से थके ग्रामीण,खुद भरने लगे भू-धंसाव से बने गड्ढे और दरारें

India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand News: नैनीताल जिले के ज्योलीकोट-भवाली मार्ग पर खूपी गांव के…

1 hour ago

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या और अस्थियों से छेड़छाड़! CM का बड़ा ऐलान, कांग्रेस पर निशाना

India News (इंडिया न्यूज),Journalist Mukesh Chandrakar: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या…

2 hours ago

धमतरी में अवैध शराब का बड़ा खुलासा,1.23 लाख की शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज), MP News: धमतरी जिले के घोटगांव में उस वक्त हड़कंप मच…

3 hours ago