India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने नालें में मिले मानव धड़ के मामले को सुलझाने का दावा किया। 29 सिंतबर को ग्लालियर पुलिस को नाले के अंदर एक छतिग्रस्त शव मिला था। शव की पहचान राजू खान (35) के रुप में हुई है। जिसका DNA उसकी मां से मैच हुआ।
परिवार ने बताया कि राजू घटना वाले दिन से लापता था और घर नहीं लौटा। रिपोर्ट के अनुसार, राजू का कल्लू खान नामक शख्य के साथ किसी गैरकानूनी गतिविधियों के चलते विवाद हुआ था। विवाद वाली जगह के आस-पास की कई सीसीटीवी फूटेज खंगालने के बाद के बाद पाया गया कि नजीर खान नाम का व्यक्ति मुख्य आरोपी है।
इसके बाद जनकगंज पुलिस ने उसे स्टेशन बुलाया। पुलिस की पुछताछ के बाद नजीर ने पुरे विवरण का खुलासा किया।पुछताछ में नाजिर ने खुलासा किया कि उसके पिता एक दिखावे के तौर पर किराने की दुकान का व्यवसाय करते थे। दोनों को शक था कि राजू ने उसकी गौरकानूनी काम की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद नजीर और उसके पिता ने 21 सिंतबर को राजू को झूठे काम के सिलसिले मेें बुलाया और लोहे के डंबल से मार-मार कर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद दोनो ने राजू के शव को 15-16 भागों में काटा और चार भागों में बाटकर अलग-अलग जगहों में ठिकाने लगाया। पुलिस इस मामले में अब हत्या के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार और एक एक्टिवा स्कूटर को बरामद करने में लगी है। इसके अलावा पुलिस हत्या के दौरान इस्तेमाल हुए चाकू की तलाश में भी है।
यह भी पढ़ेंः-
Symptoms Of Kidney Failure: किडनी की समस्याएं धीरे-धीरे बढ़ती हैं और समय पर पहचान न…
Viral News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भाजपा सांसद की मटन पार्टी में भारी बवाल…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार को ब्यावर जिले के मसूदा…
India UK Relations: कनाडा के बाद अब एक और पश्चिमी देश ब्रिटेन में भी भारतीयों…
Mahabharat Katha: महाभारत युद्ध में 18 नंबर का बहुत महत्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि महाभारत…
India News UP(इंडिया न्यूज़),keshav prasad maurya : सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे'…