India News (इंडिया न्यूज), MP News: दो शराबी दोस्तों ने अपने तीसरे दोस्त को चलती कार से धकेल दिया। इस दौरान तीसरे दोस्त का पैर कार की सीट बेल्ट में फंस गया है और इस बात से अंनजान दोस्तों ने उसे करीब 25 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा। घटना मध्यप्रदेश के सेहोर जीले की है और कार भोपाल-ग्वालियर हाइवे पर थी। इस घटना की जानकारी, पुलिस को हाइवे में चल रही दूसरी कारों ने 100 नंबर पर कॉल करके दी।
वहीं, पुलिस की गांड़ी ने आरोपियों की पीछा करते हुए टॉल गेट पर रोक लिया। जिसके बाद पुलिस ने शख्स के शव को बरामद किया। घटना के दौरान शव की हड्डियाँ फट गई थीं और उसकी खोपड़ी टूट गई थी। पसली का बायाँ हिस्सा खून और मांस से लथपथ था। बता दें कि शख्स की पहचान पीड़ित संदीप नकवाल के रुप में हुई है।
सौतेला भाई आरोपी
सीहोर एएसपी समीर गर्ग ने कहा कि पुलिस ने संदीप के चचेरे भाई, संजीव नकवाल (53) और कार चला रहे एक दोस्त, राजेश चढ़ार (38) को गिरफ्तार कर लिया। उन पर हत्या का मामला दर्ज किया। एएसपी ने कहा, “रोकने से पहले उस व्यक्ति को 25 किमी से अधिक समय तक घसीटा गया था। दोनों आरोपियों ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि संदीप सीट बेल्ट में उलझा हुआ था या उसे घसीटा जा रहा था, जिससे उसकी मौत हो गई।”
भाईयों में हुई थी बहस
ग्वालियर के अवधपुरी निवासी तीनों लोग अजमेर में एक अंतिम संस्कार से लौट रहे थे। उन्होंने भोपाल से होकर रास्ता चुना, हालांकि यह लगभग 60 किमी लंबा है। सीहोर जिले में रात का खाना खाने के बाद, वाहन के अंदर संदीप और उसके चचेरे भाई के बीच बहस हो गई। जो इस हद तक बिगड़ गई कि संदीप को जबरन बाहर निकालना पड़ा। उसे कार से बाहर धकेलने के बाद संजीव और राजेश आगे बढ़ गए।
हालांकि उन्हें पता नहीं था कि संदीप सीट बेल्ट में फंस गया है और उसे घसीटा जा रहा है। उसकी चीखें अनसुनी रह गईं या हवा और इंजन के शोर में दब गईं।
ये भी पढ़ें-
- बारिश के बाद दिल्ली को मिली प्रदूषण से राहत, वायु गुणवत्ता में सुधार!
- चक्रवाती तूफान का कहर, आंध्र प्रदेश में तबाही, IMD का